माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइन्ट (ms powerpoint in hindi)

ms powerpoint in hindi – हेल्लो दोस्तों नमस्कार, आज आपको इस पोस्ट माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइन्ट (ms powerpoint in hindi) के बारे में जानकारी देगे क्योकि घर, ऑफिस, दुकान, कंपनी आदि सभी जगह पर सबसे जायदा काम माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइन्ट प्रोग्राम के द्वारा किया जाता है । इस पोस्ट में आपको ms पॉवरपॉइंट क्या है तथा इसका प्रयोग कहा पर होता है माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइन्ट की विशेषताए के बारे में भी बतायेगे आदि सभी प्रकार के सवालो का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा तो इन सभी प्रकार के सवालो के जवाब के आप मेरे साथ जुड़े रहे तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –

ms powerpoint in hindi क्या है ?

ms powerpoint in hindi – प्रोग्राम वह है जिसका प्रयोग हम स्लाइड्स की रचना या ऊपरी पारदर्शी चित्रों, हैंड-आउट्स या स्पीकर नोट्स की रचना के लिए करते हैं। प्रस्तुतीकरण ग्राफिक, पैकेज सांख्यिकीय डाटा को ग्राफिक्स डिस्प्ले में बदलने में हमारी मदद करता है, जैसे लाइन, चार्ट, ग्राफ, पाई चार्ट और कई अन्य प्रकार के ग्राफिक। प्रस्तुति ग्राफिक सॉफ्टवेयर पैकेज जैसे माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट, लोटस फ्रिलोन्स या कोरल प्रस्तुति, हमें इन सुविधाओं व समर्थताओं के प्रयोग के लिए कई सुविधाएँ प्रदान करता है जोकि ग्राफिक प्रस्तुति को व उसके उपयोग को बढ़ावा देती है।

उदाहरण के लिए, अधिकांश पैकेज हमें स्लाइड शो के प्रबंध और योजना बनाने में मदद करते हैं, जोकि बहुत से संगठित ग्राफिक और मल्टीमीडिया प्रदर्शन के लिए होता है या हम व्यापार प्रस्तुति के विविध प्रस्तुति टेम्पलेट में से चुन सकते हैं, हम बाहरी रूपरेखा को तैयार व एडिट कर सकते हैं और प्रस्तुति के लिए नोट्स तैयार कर सकते हैं और मल्टीमीडिया फाइल के उपयोग को व्यवस्थित कर सकते हैं।

पावर पॉइंट, ऑडियो-वीडियो स्लाइड्स के द्वारा तथ्यों एवं विचारों के प्रस्तुतीकरण (presentation) की सुविधा प्रदान करता है। यह स्लाइड्स को बनाने, एडिट करने, व्यवस्थित करने एवं प्रदर्शित करने की सुविधाजनक प्रणाली उपलब्ध कराता है। माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (MS Power Point) एक प्रसिद्ध प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम (presentation program) है। यह विडो आधारित प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम है, जिसके अन्तर्गत मेनू बार, एक या अधिक टूल बार जैसे फॉर्मेटिंग टूल बार या ड्रॉइंग टूलबार, रूलर, नेवीगेशन बटन आदि का उपयोग किया जाता है। ms powerpoint in hindi

पावर पॉइंट के अन्तर्गत ग्राफिक्स, चार्ट्स, एनिमेशन आदि का उपयोग कर प्रत्येक व्यक्ति तथ्यों एवं विचारों का प्रभावी रूप से संप्रेषण कर सकता है। एम. एस. पावर पॉइंट के अन्तर्गत एम.एस. वर्ड से टेक्स्ट, टेबल्स एवं प्राफिक्स तथा एम-एस. एक्सेल से टेबल्स एवं चार्ट आदि पावर पॉइंट स्लाइड्स पर आयात किये जा सकते हैं।

पावर पॉइंट का उपयोग कंपनियों द्वारा संप्रेषण एवं संचालक वार्तालाप हेतु भी किया जा सकता है। पावर पॉइंट की सहायता से सरलता के साथ स्लाइड्स एवं संचालक ट्रांसपेरेन्सिज बनाई जा सकती हैं। इन स्लाइड्स में साउन्ड या एनीमेशन प्रभाव द्वारा प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया जा सकता है। पावर पॉइंट की सहायता से निम्न प्रकार के प्रस्तुतीकरण किये जा सकते हैं-

  • ऑन स्क्रीन प्रस्तुतीकरण
  • 35 एम. एम. स्लाइड्स
  • ओवरहेड ट्रांस्पेरेन्सीज
  • पेपर प्रिंट आउट
  • वेब प्रस्तुतीकरण

उपरोक्त में से प्रस्तुतीकरण का एक तरीका, प्रस्तुतीकरण की विषय सामग्री, श्रोताओं की स्थिति आदि को ध्यान में रखकर तय किया जाता है। स्लाइड शो (Slide-show) पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण की एक प्रभावी तकनीक है जिसके द्वारा माउस या की-चोर्ड की Enter Key की सहायता से एक स्लाइड से दूसरी स्लाइड पर मूव किया जा सकता है। स्लाइड शो को एक निश्चित समय अन्तराल के आधार पर स्वचालित भी किया जा सकता है। M.S. Power Point in hindi.

 

माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइन्ट की विशेषताएँ –

1.  मल्टीमीडिया युक्त प्रेजेंटेशन (Multimedia Presentation) माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइन्ट के द्वारा मल्टीमीडिया सूचनाओं का प्रयोग करते हुए प्रभावशाली presentation तैयार किया जा सकता है जिनमें टैक्स्ट (text), ऑडियो (audio), पिक्चर (picture), वीडियो (video), ऐनिमेशन (animation) तथा साथ-साथ टेबल (table), चार्ट (chart) आदि सूचनाओं को भी शामिल किया जा सकता है। ms powerpoint in hindi

2. स्कीन शी (Screen Show) पावर पॉइन्ट के द्वारा बनाई गई प्रेजेंटेशन को स्क्रोन पर प्रस्तुत किया जा सकता है। कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक साथ audio, video, text आदि को एक साथ प्रस्तुत किया जा सकता है।

3. ऑटो कन्टेंट (Auto Content Wizard) पावर पॉइन्ट हमें कुछ कॉमन प्रेजेंटेशन बनाने के लिए AutoContent Wizard प्रदान करता है जिसकी सहायता से हम इस विजार्ड में दिए गए कुछ विषयों पर आसानी से एवं शीघ्र प्रेजेंटेशन बना सकते हैं। यह विजार्ड हमसे कुछ प्रश्न पूछता है तथा हमें उनका जवाब देना होता है।

4. वेब प्रेजेंटेशन बनाना (Creating Presentation for Web MS Power Point) पावर पॉइन्ट में वेथ प्रेजेंटेशन आसानी से तैयार की जा सकती है। किसी भी प्रेजेंटेशन को Save As Web Page के रूप में Save कर किसी भी Web Server पर रखा जा सकता है एवं किसी भी Web Browser का (Internet Explorer, Netscape Navigator) प्रयोग करते हुए इसे access किया जा सकता है।

 

माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइन्ट के विभिन्न अवयव –

ms powerpoint in hindi – पॉवर पॉइन्ट के अययय (Components of Power Point) पावर पॉइंट में प्रस्तुतीकरण सामग्री तैयार करने में उन्हीं तकनीकों का प्रयोग किया जाता है, जो एम०एस० आऑफिस के अन्य प्रोग्रामों में प्रयोग की जाती हैं। इसके साथ ही हम अन्य प्रोग्रामों द्वारा तैयार की गयी सूचनाओं या सामग्री जैसे पाठ्य (Text), चार्ट, वर्कशीट, ग्राफिक्स आदि को भी पावर- पॉइंट की स्लाइडों में शामिल कर सकते है। इतना ही नहीं, हम प्रस्तुतीकरण का पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) भी अपने कम्प्यूटर पर कर सकते हैं, ताकि वास्तविक प्रस्तुतीकरण के समय हमें कोई कठिनाई न हो।

पावर पॉइंट में प्रयोग किये जाने वाले कुछ मुख्य शब्द –

1. स्लाइड (Slide) प्रस्तुतीकरण के प्रत्येक पृष्ठ को स्लाइड कहा जाता है। प्रस्तुतीकरण में हम स्लाइड बनाते हैं या उसमे सुधार करते हैं। प्रत्येक स्लाइड किसी विशेष बात को उभारने के लिए बनायी जाती है।

उदाहरण के लिए, यदि हम किसी प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तुतीकरण बना रहे है, तो एक स्लाइड में प्रोजेक्ट का नाम आदि, दूसरी स्लाइड में प्रोजेक्ट का उद्देश्य

2. वक्ता के नोट (Speaker’s Notes) ये ऐसी सूचनाएं है जो वक्ता को प्रस्तुतीकरण के समय कुछ बातें याद दिलाने के लिए दी जाती है। ये सामान्यतया कागज पर छपे हुए साधारण वाक्य या सूचनाएँ होती है। प्रस्तुतीकरण के समय ये बाते स्लाइडों पर दिखायी नहीं देती।

3. हँडआउट्स (Handouts) ये कुछ ऐसे पर्चे होते हैं, जो श्रोताओं में बांटे जाते हैं। इन पर प्रस्तुतीकरण की सभी या चुनी हुई स्लाइडे छापी जाती है। पावर पॉइंट में एक पृष्ठ पर हम । से 6 स्लाइडे छाप सकते हैं।

4. प्रस्तुतीकरण फाइल (Presentation File) किसी विशेष विषय पर प्रस्तुतीकरण की सभी स्लाइडों को एक फाइल में रखा जाता है, जिसे प्रस्तुतीकरण फाइल कहते हैं। पावर पॉइंट की इन फाइलों के नाम का विस्तार भाग सामान्यतः PPT होता है, जैसे PROJI.PPT। प्रत्येक प्रस्तुतीकरण की सभी जानकारियाँ, बक्ता के नोट्स तथा ध्वनि आदि के प्रभाव, यदि हमने शामिल किये हों, एक ही फाइल में रखे जाते हैं, ताकि उन्हें नकल करना और प्रयोग करना सरल हो।

5. मास्टर स्लाइड (Master Slide) यह ऐसी स्लाइड होती है, जिसमें ऐसी सूचनाएँ या सामग्री दी जाती है, जो प्रस्तुतीकरण की प्रत्येक स्लाइड में शामिल की जाती है। उदाहरण के लिए, हम चाह सकते हैं कि हमारा या कम्पनी का नाम, लोगो, प्रस्तुतीकरण की तिथि आदि प्रत्येक स्लाइड पर दिखायी पड़े। यह कार्य मास्टर स्लाइड द्वारा किया जाता है।

 

FAQ’S

1. ms powerpoint क्या है in Hindi ?

यह ऐसा प्रोग्राम है जिसका प्रयोग हम स्लाइड्स की रचना या ऊपरी पारदर्शी चित्रों, हैंड-आउट्स या स्पीकर नोट्स की रचना के लिए करते हैं।

2. पावर पॉइंट का दूसरा नाम क्या है ?

प्रेज़ेंटर

 

Conclusion (निष्कर्ष)-  

तो दोस्तों घर. office, दुकान या बड़ी फैक्ट्री हो ऐसी जगह पर लेखा जोखा किया जाता है और आप जानते है कि ये सभी आधे से जायदा काम माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइन्ट पर किये जाते है इसमे आप अपने जरूरत के हिसाब से कुछ भी लेखा जोखा कर सकते है बस आपको इसको चलाना आना चाहिए तभी आप माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइन्ट पर वर्क कर सकते है ms powerpoint in hindi अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो comment बॉक्स में comment करके जरूर बताये तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!