साइबर हैकिंग क्या है। इसके बचाव क्या है

cyber hacking in hindi – नमस्कार दोस्तों आपका Pramodcomputerblog में एक बार फिर आप सभी का हार्दिक स्वागत है आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेगे कि साइबर हैकिंग क्या है। इसके बचाव क्या है के बारे में बतायेगे। यदि आपको फोन कंप्यूटर या कोई भी सोशल साईट जिसका आप उपयोग करते है और उसे हैक होने से बचाना चाहते हैं तो निचे दिए गए सभी तरीकों को ध्यान से पढ़िए, समझिये और प्रयोग कीजिए जिसके बाद आपको किसी भी प्रकार का हैकिंग का खतरा नहीं रहेगा।  कई लोग इस बारे सही जानकारी न होने के कारण बहुत तकलीफों का सामना कर चुके हैं यदि आपको मालूम हैं तो इसका मतलब ये नहीं की सबको आता हो तो खुद जगरूक रहे और अपने लोगो के साथ साथ अपने आस पड़ोस में और अपने दोस्ती को भी जरुर बताए।

साइबर हैकिंग क्या है

cyber hacking in hindi – साइबर हैकिंग वह होता है जिसमे कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टैबलेट और नेटवर्क जैसे उपकरणों का गलत उपयोग किया जाता है, जिससे हमारी डिवाइस को नुकसान पहुंचाया जाता है साइबर हैकिंग के द्वारा user की जानकारी, डेटा और दस्तावेज़ चुराए जाते है और डाटा संबंधित जानकारी को बंद किया जा  सकता है। आधुनिक युग में हम काफी ज्यादा मोबाइल कंप्यूटर और इन्टरनेट की दुनिया में रहते हैं और अपना पर्सनल फोटो विडियो ई मैल मेसेज कांटेक्ट आदि रखते हैं जिसके लिए हमें सावधान रहना बहुत ही जरूरी हैं

साइबर हैकिंग से बचाव के कुछ तरीकें-

1. Strong Password  (मजबूत पासवर्ड)

2. Two Step Verification  (दो चरणीय सत्यापन)

3. Don’t Use Public Wi-Fi  (सार्वजनिक वाई-फ़ाई का उपयोग न करना)

4. Application  (आवेदन) 

5. Permission  (अनुमति)

6. Personal Details  (व्यक्तिगत विवरण)

7. Spam Call  (स्पैम कॉल)

8. Spam Link  (स्पैम लिंक)

9. Updates (अद्यतन)

 

1. Strong Password  (मजबूत पासवर्ड)

हमेशा एक स्ट्रॉग पासवर्ड का इस्तेमाल करें लॉक स्क्रीन और पेमेंट और जरुरी एप्लीकेशन में कई लोग क्या कर ते बस अपने नाम या DOB को ही सभी जगह पासवर्ड रखते हिं जिसके वजह से कोई भी आसानी से उनके फोन को औपन कर सकता हैं और जैसे चाहे वैसे इस्तेमाल भी कर सकता है। एक ऐसा पासवर्ड बनाए जिसे आसानी से कोई अनुमान न लग वसकें।

 

2. Two Step Verification  (दो चरणीय सत्यापन)

कही लोगो को पता होगा इसके बारे में और काफी लोग इसे पहली बार सुन रहे हैं। Two Step Verification सभी सोशल मीडिया ईमेल आदि सभी जगह सिक्यूरिटी सेटिंग में आपको मिल जायेगा जिसके उपयोग कर आप हैकिंग जैसे क्राइम से बच सकते हैं।

 

3. Don’t Use Public Wi-Fi  (सार्वजनिक वाई-फ़ाई का उपयोग न करना)

अनजानी जगहों में मिलने वालों फ्री पब्लिक wifi का इस्तेमाल आपको नहीं करना चाहिए जब तक आप उस जगह या वहा के मालिक के बारे में जानकारी न हो

4. Application  (आवेदन) 

किसी भी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यु को जरुर देख ले अनावश्यक रुप से किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल न करें। यह आपके पर्सनल डेटा का गलत उपयोग करते हैं जिसके वजह से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

5. Permission  (अनुमति)

आपको सबको पता है जब हम पहली बार किसी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करते है तो वह हमें कई प्रकार के परमिशन मांगता है जिसे हम बिना पढे ही अलाव कर देते हैं जो की सही नहीं है आपको किसी भी एप्लीकेशन को परमिशन देने से पहले उसे एक बार पढ़ लेना चाहिए। आपने अभी किस सि एप्लीकेशन को कौन कौन सा पर मिशन दे रखा है उसे जानने के लिए अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर एप परमिशन में चेक कर सकते हैं।

हैं तो वह हमें कई प्रकार के परमिशन मांगता है जिसे हम बिना पढ़े ही allow कर देते हैं जो कि सही नहीं हैं आपको किसी भी एप्लीकेशन को परमिशन देने से पहले उसे एक बार पढ़ लेना चाहिए। आपने अभी किस किस एप्लीकेशन को कौन कौन सा पर मिशन दे रखा हैं उसे जानने के लिए अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर एप परमिशन से चेक कर सकते हैं।

 

6. Personal Details  (व्यक्तिगत विवरण)

Personal Details का सीधा मतलब है आपके बैंक डिटेल्स और मोबाइल, मेल आदि के पासवर्ड इन सब को आपको अपने फोन में सेब न हीं रखना है। और न ही किसी अनजान व्यक्ति को बताना चाहिए ।

 

7. Spam Call  (स्पैम कॉल)

आजकल काफी ज्यादा फेक कॉल आने लगे हैं और कभी न कभी आपके में भी जरूर आया होगा इसमें जिन ल लोगों को पता नहीं नहीं होता है तो कॉलर सामने वाले की पूरी बैंक चलेंस एक मिनट में खाली कर देता है। एक बात हमेशा याद रखे की आपको बैंक से कभी भी एटीएम नया बनाने और किसी भी वेरिफिकेशन के लिए कॉल नहीं करता हैं

आपकी किसी भी अनजान लोगो को कोई भी अपनी नीजी जानकारी नहीं देनी है चाहे वो कोई भी हो। इसके अलावा आपको यदि कॉल करके पूछे की आपके में एक आया है उसमें जो कोड आया है उसे बताओ उसे आपको किसी को नहीं बताना है वह उसके द्वारा भेजा गया OTP होला है, जिससे वह आपके फोन या किसी app का एक्सेस लेना चाहता है।

 

8. Spam Link  (स्पैम लिंक)

सोशल मीडिया में लाखों फेक लिंक घूम रही है जिससे आपको सावधान रहना है ज्यादातर लिंक कैशबैक के लिए या फ्री गिफ्ट या रिचार्ज आदि के लिए होता है जो की बिल्कुल भी सही नहीं होता हैं। अतः ऐसे लिंक से सावधान रहें और किसी भी अनजानी वेबसाइट में अपनी पर्सनल न दे।

 

9. Updates (अद्यतन)

अपने सभी एप्लीकेशन और अपने फोन को अपडेटेड रखे, नई बार क्या होला की किसी app में कोई गलती पाए जाने पर उसके डेवलपर उसे ठीक कर उसमे अपडेट लाते हैं और कई नये फीचर्स भी आपको मिल जाते हैं।

 

FAQ’s 

1. साइबर हैकर्स क्या करते हैं?

साइबर हैकिंग हमारे कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टैबलेट और नेटवर्क जैसे उपकरणों का गलत उपयोग करते है जिससे वो हमारा सारा डाटा चुरा लेते है।

2. भारत में साइबर अपराध क्या है?

किसी के डाटा का गलत उपयोग करना तथा उसकी पर्सनल जानकारी का गलत उपयोग करना।

 

Conclusion (निष्कर्ष)-

आज हमने साइबर हैकिंग से बचने के कई तरीकों को जाना हैं की हम किसी भी अनजाने लिंक या वैबसाइट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, और किसी भी अनजाने व्यक्ति को कोई भी किसी भी प्रकार की निजी जानकारी नहीं देनी हैं, हमें अपना मोबाइल और एप्लीकेशन अपडेट रखना चाहिए। यह पोस्ट आपको कैसी लगी आशा है कि आपको बहुत अच्छी और हेल्पफुल लगी होगी आप सभी को मेरी यह पोस्ट कैसी लगी comment करे तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!