Windows xp में डेस्कटॉप पर folder,file,Restore,Shortcut कैसे बनाते हैं?

Windows xp in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इसमें आपको Windows xp में डेस्कटॉप पर folder,file,Restore,Shortcut कैसे बनाते हैं 1 के बारे में आपको हर एक फोल्डर को बहुत ही अच्छे से बताया और समझाया भी जाएगा। जिससे आप इस का उपयोग पर अपने window xp में try भी कर सकते है। क्योकि हम कंप्यूटर पर जब भी कोई काम करते है तो उसको save भी रखते है ताकि हम उसका उपयोग आगे कर सके इसके लिए लिए डेस्कटॉप पर कोई भी folder बना सकते है मतलब folder का रीनेम (remame) कर सकते है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –

 

Windows xp में डेस्कटॉप पर folder बनाना 

Windows xp में डेस्कटॉप पर New Folder निम्न विधि द्वारा बना सकते है।

  1. सबसे पहले डेस्कटॉप पर माउस का राईट बटन दबाएंगे जिससे new मेनू प्रदर्शित होगी
  2. मेनू के न्यू विकल्प पर माउस पॉइंटर द्वारा क्लिक करें और मेनू में सबसे ऊपर बनी फोल्डर ऑप्शन को माउस की सहायता से चुने
  3. इस प्रकार डेस्कटॉप पर आपको एक नया फोल्डर बना हुआ दिखाई देगा यदि आप फोल्डर का नाम देना चाहते हैं तो फोल्डर के स्थान पर इच्छा अनुसार नाम दे सकते हैं
  4. फोल्डर का नाम आप बाद में भी बदल सकते हैं जिस फोल्डर का नाम परिवर्तित करना बदलना चाहते हैं उसके ऊपर माउस द्वारा राईट बटन क्लिक करें और रिनेम (Rename) विकल्प को चुनकर नए नाम कीबोर्ड के सहायता से टाइप करें।

 

फाइल या फोल्डर Delete (समाप्त) करना-

विंडो एक्सपी में किसी फाइल या फोल्डर को डिलीट समाप्त करना बहुत ही आसान है-

  • हम जिस पर फोल्डर का को समाप्त करना चाहते हैं।
  • उसको माउस द्वारा सिलेक्ट कर कीबोर्ड में दी हुई डिलीट की को दबाकर फाइल या फोल्डर को समाप्त कर सकते है।
  • या माउस को उस फाइल या फोल्डर के ऊपर ले जाकर माउस का राईट बटन दबाए।
  • तथा डिलीट भी विकल्प पर माउस को क्लिक कर दें तो फाइल या फोल्डर डिलीट समाप्त हो जाएगा।

 

Delete file या फोल्डर को पुनः वापस (Restore) करना-

windows xp में यदि आपके द्वारा कोई फाइल या फोल्डर गलती से डिलीट हो गया है जिसे आप डिलीट या समाप्त नहीं करना चाहते थे तो उसे फाइल या फोल्डर को निम्न विधि द्वारा Recycle Bin से वापस ला सकते हैं-

  • Recycle Bin के आइकॉन पर माउस द्वारा डबल क्लिक करें जिससे Recycle Bin का डायलॉग बॉक्स open हो जाएगा।
  • अब जिस फाइल या फोल्डर को आप वापस लाना चाहते हैं उसे माउस द्वारा सेलेक्ट करें।
  • फाइल मेनू में जाकर रिस्टोर पर क्लिक करें तो सेलेक्ट की गई फाइल या फोल्डर अपना अपने स्थान पर वापस आ जाएगी।

 

प्रोग्राम का शॉर्टकट (Shortcut) बनाना –

किसी भी प्रोग्राम को शॉर्टकट के रूप में डेस्कटॉप पर रखा जा सकता है विंडो एक्सपी किसी प्रोग्राम का शॉर्टकट निम्न विधि द्वारा बना सकते हैं

  1. सबसे पहले डेस्कटॉप पर माउस का राईट बटन क्लिक कर नया विकल्प को चुनेगे।
  2. इसके बाद स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले मेनू में से Shortcut पर माउस द्वारा क्लिक करेंगे।
  3. इसके बाद Creat Shortcut के डायलॉग बॉक्स के कमांड लाइन (command line) विकल्प में फाइल का नाम टाइप करें या
  4. ब्राउज़र (Browser) के द्वारा जिस प्रोग्राम का शॉर्टकट (Shortcut) बनाना है, उसे सेलेक्ट करें नेक्स्ट (Next) बटन पर क्लिक करेंगे
  5. अंत में फिनिश (Finish) बटन पर क्लिक करेंगे जिससे प्रोग्राम शॉर्टकट (Shortcut) के रूप में डेस्कटॉप (Desktop) पर आ जाएगा।

 

Floppy Disk को फॉर्मेट करना –

पहले floppy disk को सिर्क डॉक्स द्वारा ही फॉर्मेट किया जाता था, लेकिन अब विंडोज के द्वारा भी floppy disk को फॉर्मेट किया जा सकता है।

  1. फ्लॉपी डिस्क को फॉर्मेट करने के लिए सबसे पहले फ्लॉपी को floppy drive में लगाये।
  2. इसके बाद डेस्कटॉप पर स्थित माय कंप्यूटर (My Computer) के आइकॉन पर माउस द्वारा डबल क्लिक करें जिससे माय कंप्यूटर का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा।
  3. अब माय कंप्यूटर (My Computer) के डायलॉग बॉक्स में floppy ड्राइव के आइकॉन पर माउस का राईट बटन क्लिक करेंगे तथा मेनू में से फॉर्मेट (Format) बटन को चुनेगे
  4. फॉर्मेट विकल्प पर क्लिक करने पर निम्न डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा इसमें से दिए गए विकल्प को चुनकर स्टार्ट बटन पर माउस द्वारा क्लिक करें।
  5. स्टार्ट बटन पर माउस द्वारा क्लिक करने के बाद विंडोज xp,floppy disk को फॉर्मेट करना शुरू कर देता है।
  6. और floppy disk के फॉर्मेट होने के बाद फॉर्मेट रिजल्ट का डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर आ जाता है जिसे क्लोज (close) करके कार्य  समाप्त कर सकते हैं।

 

एसेसरीज (Accessories)

windows के सभी संस्करणों की भांति विंडो एक्सपी (windows xp) में भी एसेसरीज (Accessories) की सुविधा प्रदान की गई है-

  • एसेसरीज में कुछ ऐसे प्रोग्राम होते हैं जिनके द्वारा हम कंप्यूटर का मेंटेन कर सकते हैं।
  • गेम खेल सकते हैं इसमें दिए गए कैलकुलेटर (Calculator) के द्वारा कैलकुलेशन का कार्य कर सकते हैं।
  • तथा पेंट ब्रश के द्वारा ड्राइंग का कार्य भी कर सकते हैं।
  • इसमें नोटपैड तथा वर्ड पेड प्रोग्राम भी होते हैं।
  • एसेसरीज के द्वारा हम इंटरनेट कनेक्शन का कार्य भी कर सकते हैं।

एसेसरीज (accessories ) के मुख्य प्रोग्राम निम्नलिखित हैं-

  1. Calculator  (कैलकुलेटर)
  2. Games  (गेम्स)
  3. Paint brush  (पेंट ब्रश)
  4. Word pad  (वर्ड पैड)
  5. Note pad  (नोट पैड)
  6. Address Book  (एड्रेस बुक)
  7. Command prompt  (कमांड प्रोम्प्ट)
  8. Windows Explorer  (विंडोज एक्सप्लोरर)
  9. Windows Media player  (विंडोज मीडिया प्लेयर)
  10. Backup  (बैकअप)
  11. Disk Cleanup  (डिस्क क्लीनअप)
  12. Disk Difragmenter  (डिस्क डिफ्रागमेंटर)

 

विंडोज एक्सपी (windows xp) में एसेसरीज (Accessories) को open करना 

विंडोज एक्सपी (windows xp) में एसेसरीज पर निम्न प्रक्रिया द्वारा पहुंचा जा सकता है-

  • एसेसरीज (accessrios) जाने के लिए सबसे पहले स्टार्ट बटन पर माउस द्वारा क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद माउस पॉइंटर को प्रोग्राम विकल्प पर ले जाएंगे।
  • प्रोग्राम विकल्प पर माउस पॉइंटर को ले जाने पर प्रोग्राम की लिस्ट दिखाई देगी।
  • इस लिस्ट में एसेसरीज पर माउस पॉइंटर ले जाने पर एसेसरीज के अंतर्गत प्रोग्राम की सूची प्रदर्शित होगी।
  • इस सूची में से आप जिस प्रोग्राम के अंतर्गत कार्य करना चाहते हैं उसे माउस द्वारा सेलेक्ट कर सकते हैं और उसको खोल सकते हैं।

 

कुछ Accessories (एक्सेसरीज) की डिटेल नीचे बताई गई है-

Calculator (कैलकुलेटर)-

विंडोज एक्सपी में गणित संबंधी गणना करने के लिए कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं कैलकुलेटर को कमर्शियल (Commercial) से साइंटिफिक (Scientific) या साइंटिफिक (Scientific) से कमर्शियल में बदला जा सकता है इसका उपयोग निम्न  प्रक्रिया द्वारा कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले स्टार्ट बटन पर माउस द्वारा क्लिक करेंगे।
  2. उसके बाद प्रोग्राम तथा उसके बाद एक्सेसरीज पर माउस ले जाएंगे।
  3. एसेसरीज की लिस्ट में से कैलकुलेटर पर माउस क्लिक करेंगे।
  4. माउस द्वारा कैलकुलेटर को चुनने पर कंप्यूटर की स्क्रीन पर कैलकुलेटर आ जाएगा जिसका उपयोग सामान्य कंप्यूटर की तरह भी कर सकते हैं।
  5. यदि आप सामान्य कैलकुलेटर के स्थान पर साइंटिफिक (Scientific) कैलकुलेटर का उपयोग करना चाहते हैं।
  6. तो व्यू मेनू (View Menu) में दिए गए दो विकल्प स्टैंडर्ड (Standard) और Scientific (साइंटिफिक) चुन सकते हैं।

 

Games (गेम्स)

विंडो एक्सपी में कुछ गेम्स भी दिए रहते हैं जिसे आप एसेसरीज में जाकर ओपन कर सकते हैं गेम्स का प्रयोग निम्न प्रक्रिया द्वारा कर सकते हैं-

एसेसरीज में जाकर माउस द्वारा गेम विकल्प को चुने और उसमें दिए गए गेम की सूची में से किसी भी गेम को खोलकर खेल सकते हैं।

 

Restore (डाटा को रिस्टोर करना )

किसी डाटा का बैकअप लेने के बाद उसे उपयोग में लाने के लिए हार्ड डिस्क में रिस्टोर करना आवश्यक है क्योंकि बैकअप फाइलों को शीघ्र उपयोग में नहीं लाया जा सकता है।

बैकअप डेटा को हार्ड डिस्क में निम्न विधि द्वारा रिस्टोर कर सकते हैं-

  • सबसे पहले Start Button को open करे।
  • अब Programe को खोले।
  • फिर Accessories  फिर System Tool को माउस द्वारा सिलेक्ट करेंगे।
  • इसके बाद Backup (बैकअप) विकल्प पर माउस द्वारा क्लिक करेंगे।
  • और उसमें दिए गए दो विकल्प Backup (बैकअप) / Restore (रीस्टोर) मै से Restore (रिस्टोर) को चुनेगे।
  • रिस्टोर विकल्प में जिन फाइलों को रिस्टोर करना है उन्हें सेलेक्ट कर हार्ड डिस्क में रिस्टोर करेंगे।

 

 Disk Cleanup (डिस्क क्लीनअप) 

Disk Cleanup इसका उपयोग हम हार्ड डिस्क में हम खाली स्थान बढ़ाने के लिए करते हैं इसके द्वारा आप Temporary File, Recycle Bin में मौजूद फाइल में तथा Temporary Internet File (टेंपरेरी इंटरनेट फाइल) को (Delete) डिलीट कर हार्ड डिस्क में खाली स्थान बढ़ा सकते हैं।

Disk Cleanup प्रोग्राम को निम्न  प्रक्रिया द्वारा उपयोग में लाया जा सकता है –

  • सबसे पहले Start Button को open करे।
  • अब Programe को खोले।
  • फिर Accessories  फिर System Tool को माउस द्वारा सिलेक्ट करेंगे।
  • आप इसके बाद System Tool (सिस्टम टूल) में दिए गए डिस्क क्लीनअप विकल्प पर माउस द्वारा क्लिक करेंगे।
  • तो निम्न स्क्रीन दिखाई देगी।
  • स्क्रीन में हम उस डिस्क को सेलेक्ट करेंगे जिस डिस्क में खाली स्थान बढ़ाना चाहते हैं।
  • Ok बटन पर माउस द्वारा क्लिक करेंगे।
  •  इस प्रकार जिन-जिन फाइलों को समाप्त करना है उन्हें सेलेक्ट कर हटते जाएंगे।

इस प्रकार हार्ड डिस्क में खाली जगह बढ़ जाएगी।

 

Disk Defragmenter (डिस्क डीफ्राग्मेंटर) 

इसका उपयोग हार्ड डिस्क में स्टोर फाइल में तथा रिक्त स्थान जिसका वर्तमान में कोई उपयोग नहीं हो रहा है को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है-

  • जब हम Hard Disk से अनुप्रयोग की फाइलों को हटा देते हैं तो हार्ड डिस्क में वह स्थान खाली हो जाता है तथा नई फाइल बनाते समय वह स्थान पुनः भर जाता है।
  • विंडोज एक्सपी में कभी-कभी फाइल का कुछ भाग हार्ड डिस्क एक स्थान पर होता है तथा कुछ भाग अन्य स्थान पर होता है।
  • विंडो एक्सपी में फाइल के किसी भाग को हार्ड डिस्क में पढ़ सकता है परंतु फाइल यदि हार्ड डिस्क में एक स्थान पर उपस्थित हो तो विंडो एक्सपी कम समय में प्रदर्शित कर देता है।
  • किसी फाइल के भाग हार्ड डिस्क में विभिन्न स्थान पर होते हैं तो इस प्रकार की फाइल को खंडित या फ्रेगमेंटेड फाइल (Fragmented File) कहते हैं।

इस प्रकार की फाइलों की संख्या अधिक होने पर हार्ड डिस्क की गति कम हो जाती है Disk Defragmenter प्रोग्राम को चलाने से हार्ड डिस्क में विभिन्न स्थानों पर फाइलों के READ हुए भाग को एक स्थान पर व्यवस्थित कर देता है।

 

FAQ

1. Games (गेम्स) कहा से open होता है ?

Games (गेम्स) Accessories से open होता है।

2. Disk Cleanup (डिस्क क्लीनअप)  का उपयोग कहा पर करते है ?

 Disk Cleanup (डिस्क क्लीनअप)  का उपयोग हम खाली स्थान बढ़ाने के लिए करते हैं इसके द्वारा आप Temporary File, Recycle Bin में मौजूद फाइल में तथा Temporary Internet File (टेंपरेरी इंटरनेट फाइल) को (Delete) डिलीट कर हार्ड डिस्क में खाली स्थान बढ़ा सकते हैं।

3. कोई फाइल या फोल्डर गलती से डिलीट होने पर उसे बापस केसे लेकर आते है ?

यदि आपके द्वारा कोई फाइल या फोल्डर गलती से डिलीट हो गया है जिसे आप डिलीट या समाप्त नहीं करना चाहते थे तो उसको आप रीसायकल बिन (Recycle Bin) द्वारा बापस ला सकते है।

 

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों आपको मेरी ये पोस्ट Windows xp में डेस्कटॉप पर folder,file,Restore,Shortcut कैसे बनाते हैं 1 हेल्पफुल लगी होगी इसी तरह की पोस्ट को पढने के लिए आप मेरे ब्लॉग से जुड़े रहे और अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे।

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!