Ads

whatsapp settings on android – (व्हाटसप्प की सभी जरूरी सेटिंग)

whatsapp all settings – नमस्कार दोस्तों आपका pramodcomputerblog पर हार्दिक स्वागत हैं। आज में आपको  whatsapp की सभी main सेटिंग के बारे में विस्तार से बताने जा रहा हूँ मुझे पता है कि आप सभी को whatsapp यूज़ करना (चलाना) बहुत ही अच्छे से आता है और उनके कुछ सेटिंग के बारे में भी आप जरूर जानते होंगे पर आज आप कुछ new और मजेदार और सबसे main setting के बारे में जानने वाले हैं सभी setting  को अच्छे से समझने का प्रयास करें और और कही पर कुछ समझ नहीं आता हो तो आप हमें comment बॉक्स comment करे तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –

whatsapp all settings – (व्हाटसप्प की सभी जरूरी सेटिंग)

1. Account
2. Chats
3. Notification
4. Data and Storage Usage
5. Help
6. Invite a Friend

1. ACCOUNT –

whatsapp all settings – यह whasapp का सबसे पहला और महत्वपूर्ण सेटिंग हैं चलिए जानते हैं की इसमें हमे कौन सेटिंग करना चाहिए –

  • Privacy

अकाउंट में यह पहला सेटिंग हैं जिसमे लास्ट सीन आपका प्रोफाइल फोटो अबाउट स्टेटस लोकेशन सभी को my Contact रखना चाहिए

my Contact करने से वही लोग आपके लास्ट सीन आपका प्रोफाइल फ़ोटो अबाउट को देख पाएंगे जिनका नंबर आपने सेव रखा हैं  इसके अलावा आप यहाँ से अपने whatsapp में लॉक भी लगा सकते हैं और अपने व् लॉक लिस्ट को चेक कर सकते हैं।

Ads
  • security –

दूसरा होता हैं सिक्यूरिटी जिसको आपको ऑन रखना चाहिए  यह बहुत ही जरूरी होता हैं इससे आपके पर्सनल चैट और ऑडियो विडियो आदि को कोई भी थर्ड पार्टी aap नहीं यूज क्र सकता हैं ।

  • two-step Verification –

इसके बाद आता हैं two- step वेरिफिकेशन यह भी आपके whasapp का बहुत ही जरूरी सेटिंग हैं इसे भी काफ़ी लोग नहीं जानते हैं और जो लोग जानते हैं।

वो लोग भी इसका यूज नहीं करते हैं जबकि इसे हमेशा ऑन रखना चाहिए  इसमें एक पासवर्ड डालना होता हैं जब आपका whasapp फिर कभी लॉग इन करना हो तब यह पासवर्ड पूछा जाता हैं।

  • change number –

जैसा की नाम से पता चल रहा हैं अगर आप अपना नंबर बदलना चाहते हैं तो यहाँ से बदल सकते हैं आपके चैट और ग्रुप भी वही रहेगा

  • Request Account Info –

इसमें आप अपने पुरे whasapp अकाउंट की पूरी जानकारी ले सकते हैं की अपने किस किस एप्लीकेशन को कौन सा परमिशन दे रखा हैं  रिपोर्ट के लिए रिक्वेस्ट भेजने के 1 से 2 दिन में जवाब आ जाता हैं ।

  • 6. Delete MyAccount –

अगर आपको अपना whasapp का अकाउंट पूरी तरह से डिलीट करना चाहते हैं तो यहाँ से कर सकते हैं और जब चाहे फिर बना सकते हैं इसमें कोई अवधि नहीं होता हैं।

 

2. Chat-

whatsapp all settings – यह whasapp का दूसरा महत्वपूर्ण सेटिंग हैं चलिए जानते हैं की इसमें हमे कौन सेटिंग करना चाहिए और किसमे क्या होता हैं-

  • Theme-

इसमें आप अपने whasapp में डार्क मोड ऑन कर सकते हैं। इसके बाद आपका whatsapp पूरी तरह से काला दिखाई देने लगेगा और आप जब चाहे इसे फिर से light मतलब पहले जैसे यूज़ कर सकते हैं।

  • Wallpaper-

यहाँ से वॉलपेपर बदल सकते हैं और कोई भी फ़ोटो रख सकते हैं यह वॉलपेपर आपके कन्वर्सेशन जहा आपके चैट होती है उसके बैकग्राउंड में लगता हैं।

  • chat setting –

इसमें आपको 4 आप्शन मिलते हैं-

  1. Enter is send जिसका मतलब है जो आपके टाइपिंग कीबोर्ड में जो enter बटन होता हैं उसे आप send कर सकते है
  2. Media रूप में व visibility यह बहुत जरुरी सेटिंग होता हैं इसका मतलब होता है की क्या आप जो भी डाउनलोड करेंगे उसे आप अपने फोन के gallery में दिखाना चाहते हैं या नहीं। आपके whatsapp में दिखाई देने वा ले सभी फॉन्ट के साइन को अपने अनुसार करना  लास्ट में होता हि whasapp की भाषा का चयन करना आ प अपने अनु‌सार कर सकते है। आप अपने फ़ोन के gallery में दिखाना चाहते हैं या नहीं
  3. आपके whatsapp में दिखाई देने वा ले सभी फॉन्ट के साइज़ को अपने अनुसार करना
  4. whasapp की भाषा का चयन करना आ प अपने अनुसार कर सकते हैं
  • chat backup –

यह सेटिंग whasapp का काफ़ी उपयोगी हैं जिसके द्वारा पुरे चैट का backup रख सकते हैं और जब चाहे उसे वापस ला सकते हैं इसके लिए आपको समय समय पर backup लेते रहना होता है या ऑट वो backup को ऑन रख सकते हैं।

  • chat History –

यह से आप अपने पुरे chat के HISTORY को किसी भी फाइल में एक्सपोर्ट कर सकते हैं और इसके आलावा सभी चैट को Archive यानि छिपा सकते हैं जब उनका msg आएगा तभी दिखाई देगा यहाँ से आप अपने पुरे चेट हिस्ट्री को एक साथ डिलीट भी कर सकते हैं।

 

3. Notification-

इसके द्वारा आप अपने whatsapp में आने वाले पर्सनल चैट और सभी ग्रुप के message से आने वाले Notification और उससे बजने वाले टोन्स आदि बदल सकते है।

 

4. Data and StorageUsage –

  • यह भी whasapp के जरूरी सेटिंग में से एक हैं यहा से आप अपने डेटा और स्टोरेज के यूसेज चे क कर सकते हैं। इसके आलावा सबसे जूरी सेटिंग हैं
  • मीडिया एंड ऑटो डाउनलोड इसमें आपको सभी को नो मी डिया रखना चाहिए वरना आपके सभी ग्रुप और चैट के सभी फ़ोटो और विडियो अपने आप से-डाउनलोड होगा जिससे आपके डेटा और स्टोरेज दोनों में कमी बहुत जल्द आ सकती हैं।
  • अंत में होता है कॉल सेटिंग यह से लो डाटा यूसेज को ऑन करके अपने whatsapp कॉल में होने डेटा यूसेज को कम कर सकते हैं ।

 

5. Help-

यह से आप whatsapp की कंपनी को कांटेक्ट कर सकते हैं यदि आपको कोई समस्या हो तो इ सके अलावा whasapp के सभी नियमो और whasapp के एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है।

 

6. Invite a Friend –

यह whasapp सेटिंग में सबसे लास्ट में दिया होता हैं इसका मतलब हैं की आपके मित्र या कोई भी जो whasapp का इस्तेमाल नहीं करते उनको आप आमंत्रित कर सकते हैं

इसमें whasapp के द्वारा एक लिंक जाता हैं जिससे आप जिसको भेजोगे वह उसे क्लिक करके या play store से भी डाउनलोड कर सकता हैं।

 

FAQ’s 

1. व्हाट्सएप में क्या-क्या सेटिंग होता है?

whatsapp में आप history,send, media, chat,video कॉल, प्राइवेसी,आदि प्रकार की तमाम setting को देख सकते है तथा इसका आप उपयोग भी कर सकते है।

2. व्हाट्सएप प्राइवेसी में क्या है?

whatsapp में आप video,audio कॉल कर सकते है तथा chat कर सकते है इसकी जानकारी व्हात्सप्प भी नहीं सुन सकता है।

3. व्हाट्सएप में ज्यादा ऑप्शन कहां हैं?

whatsapp में  जायदा आप्शन आपको whatsapp open के सबसे उपरी भाग पर मिलते है।

 

Conclusion (निष्कर्ष) –

whatsapp all settings- whatsapp का उपयोग आज की पीढ़ी बहुत ही तेजी से कर रही है क्योकि whatsapp से जरूरी काम जैसे- ऑनलाइन chat, videocall तथा मेसेज आदि काम कर सकते है व्हात्सप्प के आने से बात करने के तरीको में बदलाव हुए है तो दोस्तों आशा है कि आपको मेरी यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी तथा बहुत ही हेल्पफुल लगी होगी अगर आप कुछ इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना चाहते है तो comment बॉक्स में comment करे तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!