Windows XP के Control Panel में कौन-कौन से विकल्प होते है।

नमस्कार दोस्तों आज आपको इस पोस्ट Windows XP के Control Panel में कौन कौन से विकल्प होते है। Windows एक्सपी में नया प्रोग्राम install करने के लिए add और सॉफ्टवेयर को Remove करने के लिए रिमूव प्रोग्राम विकल्प के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे Windows एक्सपी में माउस की सेटिंग व आकार एवं स्पीड आदि को change कर सकते हैं इसके द्वारा माउस के pointer में भी changing कर सकते हैं हम और आपको विंडोज xp के हर control पैनल के हर प्रोग्राम की  जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि यही से हम कंप्यूटर प्रोग्राम में setting कर पाते है इसकी जानकारी हर यूज़र को होना बहुत जरूरी होता है। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –Windows XP के Control Panel 

 

Windows XP के Control Panel में कौन-कौन से विकल्प होते है।

  1. एड हार्डवेयर (Add Hardware)
  2. एड और रिमूव प्रोग्राम्स (Add or Remove programs)
  3. डेट एंड टाइम (Date and Time)
  4. फॉन्ट (Font)
  5. कीबोर्ड (Keyboard)
  6. फोन और मॉडेम ऑप्शन ( Phone or Modem options)
  7. माउस (Mouse)
  8. रीजनल एंड लैंग्वेज ऑप्शन (Regional and Language Options)
  9. साउंड एंड ऑडियो डिवाइस (Sounds and Start Device)
  10. टास्कबार और स्टार्ट मेनू (Taskbar and Start menu)

 

1. एड हार्डवेयर (Add Hardware)

इस विकल्प का प्रयोग कंप्यूटर (Computer) में नया हार्डवेयर (Hardware) जोड़ने के लिए किया जाता है।

 

2. एड और रिमूव प्रोग्राम्स (Add or Remove programs)

इस विकल्प का प्रयोग कंप्यूटर में नया सॉफ्टवेयर लोड करने तथा लोड सॉफ्टवेयर को रिमूव करने के लिए किया जाता है विंडो एक्सपी में नया प्रोग्राम इंस्टॉल करने के लिए एड और सॉफ्टवेयर को रिमूव करने के लिए रिमूव प्रोग्राम विकल्प की विंडो में बाएं तरफ स्थित एड न्यू प्रोग्राम के द्वारा कर सकते हैं।

यदि हम किसी नए प्रोग्राम को सीडी या फ्लॉपी के द्वारा इनस्टॉल करना है तो सीडी या फ्लॉपी को डिस्क में लगाकर विंडो में दिए गए कमांड बटन सीडी और फ्लॉपी पर माउस द्वारा क्लिक करते हैं।

 

3. डेट एंड टाइम (Date and Time)

इस विकल्प का प्रयोग कंप्यूटर में दिनाँक और समय की सेटिंग करने के लिए किया जाता है इस विकल्प पर जब हम माउस द्वारा क्लिक करेंगे तो डेट और टाइम का डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जिसमें इच्छा अनुसार सेटिंग कर सकते हैं।

 

4. फॉन्ट (Font)

इस विकल्प का प्रयोग कंप्यूटर में फोंट अपलोड करने में करते हैं फाइल मैं में दिए गए विकल्प इंस्टॉल न्यू फोंट के द्वारा आप नए फोंट लोड कर सकते हैं फोंट की कॉपी अन्य स्थान से कर, इस स्थान पर पेस्ट करने से भी फोंट लोड हो जाता है।

 

5. कीबोर्ड (Keyboard)

इस विकल्प का प्रयोग करके विंडोज एक्सपी (windows xp) में कीबोर्ड (keyboard) का निर्धारण करते हैं।

 

6. फोन और मॉडेम ऑप्शन ( Phone or Modem options)

इस विकल्प के द्वारा मॉडेम की सेटिंग कर सकते हैं माउस से क्लिक करने पर मॉडेम का डायलॉग बॉक्स आ जाएगा उसमें नया मॉडल स्टोर कर सकते हैं तथा पोर्ट आदि की सेटिंग बदल सकते हैं।

 

7. माउस (Mouse)

इस विकल्प के द्वारा माउस की सेटिंग व आकार एवं स्पीड आदि बदल सकते हैं इसके द्वारा माउस के प्वाइंटर में भी बदलाव कर सकते हैं प्वाइंटर एक तीर जैसी दिखने वाली आकृति होती है जब हम माउस को माउस पैड पर खिसकाते है तो माउस प्वाइंटर भी इस दिशा में चला जाता है।

इस प्रकार हम किसी आइकॉन फोल्डर या प्रोग्राम को माउस प्वाइंटर के सहायता से ओपन कर सकते हैं यदि हमें किसी प्रोग्राम को खोलना है तो माउस प्वाइंटर को उसके ऊपर ले जाकर माउस का प्वाइंटर लेफ्ट (Left) बटन लगातार 2 बार दबाएंगे तो वह प्रोग्राम ओपन हो जाएगा।

 

8. रीजनल एंड लैंग्वेज ऑप्शन (Regional and Language Options)

इस विकल्प का प्रयोग कंप्यूटर में दिनांक और समय का फॉर्मेट निर्धारित करने के लिए किया जाता है।

 

9. साउंड एंड ऑडियो डिवाइस (Sounds and Start Device)

इस विकल्प का प्रयोग कंप्यूटर में साउंड की सेटिंग करने और उसकी आवाज का निर्धारण करने के लिए किया जाता है।

 

10. टास्कबार और स्टार्ट मेनू (Taskbar and Start menu)

इस विकल्प का प्रयोग टास्कबार और स्टार्ट मेनू (Taskbar and Start menu) की सेटिंग को बदलने के लिए किया जाता है कंट्रोल पैनल में टास्कबार और स्टार्ट मेनू  (Taskbar and Start menu) के विकल्प पर क्लिक करने पर टास्कबार और स्टार्ट मेनू प्रॉपर्टीज का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा

इस डायलॉग बॉक्स में टास्कबार और स्टार्ट मेनू के प्रॉपर्टीज को बदलने संबंधित टैब दिए होते हैं-

  • इसमें पहले टैब टास्कबार का तथा दूसरा टैब स्टार्ट मेनू का होता है
  • इसमें दिए गए विकल्पों में आप आवश्कतानुसार परिर्वतन कर सकते हैं।

 

FAQ’S 

1. विंडो एक्सपी में नया प्रोग्राम इंस्टॉल करने के लिए एड और सॉफ्टवेयर को रिमूव करने के लिए रिमूव क्या किया जाता है ?

विंडो एक्सपी में नया प्रोग्राम इंस्टॉल करने के लिए एड और सॉफ्टवेयर को रिमूव करने के लिए रिमूव प्रोग्राम विकल्प की विंडो में बाएं तरफ स्थित एड न्यू प्रोग्राम के द्वारा कर सकते हैं यदि हम किसी नए प्रोग्राम को सीडी या फ्लॉपी के द्वारा इनस्टॉल करना है

2. जब हम माउस को माउस पैड पर खिसकाते है तो –

जब हम माउस को माउस पैड पर खिसकाते है तो माउस प्वाइंटर भी इस दिशा में चला जाता है।

3. प्रिंटर इंस्टॉल करना चाहते हैं इसके संबंध में कितने विकल्प होते हैं?

प्रिंटर इंस्टॉल करना चाहते हैं इसके संबंध में दो विकल्प लोकल प्रिंटर तथा नेटवर्क प्रिंटर होते हैं

 

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों आज आपने मेरी इस पोस्ट Windows XP के Control Panel में कौन-कौन से विकल्प होते है। से क्या सीखा है comment करके जरूर बताये मुझे आशा है कि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और हेल्पफुल रही होगी तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे

 

1 thought on “Windows XP के Control Panel में कौन-कौन से विकल्प होते है।”

Leave a Comment

error: Content is protected !!