Fingerprint sensor क्या है? इसके कार्य और 3 प्रकार बताइये ।

Fingerprint sensor in Hindi – नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपको Fingerprint sensor क्या है? इसके कार्य और 3 प्रकार बताइये  के बारे में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी तो इस पोस्ट को पढनें के लिए आप मेरे ब्लॉग से जुड़े रहियेफिंगरप्रिंट सेंसर एक जमाने में काफी पोपुपर हुआ, स्मार्टफोन में जब आया तो लोगो ने फिंगरप्रिंट सेंसर वाले फोन खरीदने शुरू किए। लेकिन आपको पता है की फिंगरप्रिंट को किसने बनाए था और यह किस प्रकार काम करता हैं। आइए आपको बताते है-

Fingerprint sensor क्या है?

  • fingerprint sensor वह एलेक्टोनिक डिवाइस है जिससे कोई भी व्यक्ति अपना फिंगर मतलब अंगूठा, ऊँगली को जब फिंगर डिवाइस पर रखता है तो उससे उस व्यक्ति की सारी की सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है जैसे-आधार कार्ड,पैन कार्ड आदि
  • फिंगर प्रिंट सेंसर एक ऐसी टेक्नोलॉजी है। जो आपकी हमारी उंगलियों के ऊपर के भाग में मौजूद निशानों की पहचान करती है।
  • अगर मशीन पर उंगली लगाने पर अगर निशान मैच हो जाते है तो आप हम डिवाइस  या खास जगह पर एंट्री कर सकते है।
  • और अगर फिंगरप्रिट डिवाइस पर निशान मैच नहीं होता है तो आप हम को आगे के प्रोसेस के लिए एंट्री नही मिलती है।
  • पिछले 6 से 7 सालो में टेक्नोलॉजी ने काफी विकास किया है और तरक्की भी कर रही है।
  • कुछ सालो पहले तक फिंगरप्रिंट सेंसर काफी प्रचलित और पॉपुलर हुआ करता था।
  • स्मार्टफोन कंपनी भी जब भी नया मोबाईल फोन बनाती हैं। तभी वह उस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को मेंशन करती है।
  • लेकिन जिस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नही होता था।
  • तो लोग उसमे नकली फिंगरप्रिंट सेंसर को apps के माध्यम से स्टॉल करके अपने फोन में रखते थे। लेकिन यह दिखाने के लिए बस होता था।
  • उस समय यह टेक्नोलॉजी काफी प्रचलित हुआ करती थी।
  • लेकिन अब fingerprint sensor काफी कॉमन हो गया है।
  •  लेकिन अब आपको हर फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता है। 

 

फिंगरप्रिंट सेंसर (fingerfrint sensor) का अविष्कार – 

  • Fingerprint sensor को हार्सेल जी ने 28 अगस्त सन् 1858 को बनाया था अर्थात उस का अविष्कार किया था।
  • हार्सल जी का जन्म यूके के slough में हुआ था।
  • हार्सल को सबसे पहले फिंगरप्रिंट को prictical मैनर में उपयोग करने वाला पहला व्यक्ति माना जाता है।
  • 1858 की शुरुआती दौर में भारत के बंगाल क्षेत्र के जानगीरपुर में भारतीय सिविल सेना के लिए एक ब्रिटिश अधिकारी के रूप में काम करते हुए उन्होंने contrectact पर फिंगर प्रिंट लगाना शुरू किया था।
 

Fingerprint sensor के प्रकार –

फिंगर प्रिंट सभी व्यक्तियों में सिर्फ 3 प्रकार के फिंगर प्रिंट पैटर्न होते है।
जिनकी पूरी जानकारी नीचे बताई जा रही है तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पूरा जरूर पढ़े तो चलिय जानते है –
  1. Arch Type 
  2. Loop Type 
  3. Whorl Type
1. Arch Type: एक दिशा से दूसरी दिशा तक सीधे जुड़े हुए फिंगरप्रिंट उंगली को और Arch पैटर्न कहा जाता है।
इस प्रकार के पैटर्न में उंगलियों की पहचान एक सीधी लाइन में शुरू होती है और दूसरी तरफ सीधी जुड़ती है बिना किसी मोड़ या घुमाव के
 
2. Loop Type:  Loop Type अंगुली की एक तरफ के पैटर्न से शुरू होकर सेंटर तक जाता है और जहां से पैटर्न शुरू हुआ है और सेंटर में जाकर पैटर्न मुड़ जाता है।
 
3. Whorl Type: Whorl Type अंगुली में मौजूद फिंगरप्रिंट के पैटर्न वार्ताकार होते है।
 

Fingerprint sensor सेंसर कितने प्रकार –

फिंगरप्रिंट सेंसर तीन प्रकार के होते हैं-
  1.  ऑप्टिकल (Optical) फिंगरप्रिंट सेंसर
  2.  कैपेसिटिव (Capacitive) फिंगरप्रिंट सेंसर
  3.  अल्ट्रासोनिक (अल्ट्रासोनिक) फिंगरप्रिंट सेंसर
 

1. ऑप्टिकल (Optical) फिंगरप्रिंट सेंसर :

ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर में विजिबल लाइट का इस्तेमाल होता है। इसमें स्क्रीन के नीचे कैमरे की तरह छोटे-छोटे सेंसर्स लगे होते हैं फिंगरप्रिंट रखने पर सेंसर आपकी इमेज दे रही होती है।
 

2. कैपेसिटिव (Capacitive) फिंगरप्रिंट सेंसर:

कैपेसिटी फिंगरप्रिंट सेंसर के नीचे छोटे कैपेसिटिव लगे होते हैं। इन कैपेसिटर को सरफेस माउस डिवाइस भी कहा जाता है।
 

3. अल्ट्रासोनिक (Ultrasonic) फिंगरप्रिंट सेंसर: 

अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर को क्वालकॉम स्नैपड्रेगन (Qualcom Snapdragon नाम की कंपनी द्वारा बनाया गया है।
यह 3D फिंगरप्रिंट तकनीक है यह अल्ट्रासोनिक वेव को ट्रांसमिट करता है।
 

Fingerprint sensor फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल –

  • फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल बायोमेट्रिक, ऑफिस, फैक्ट्री और बड़ी दुकान जैसी जगह पर किया जाता है।
  • कैपेसिटर फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग सबसे ज्यादा मोबाइल फोन में होता है।
  • यह सेंसर काफी फास्ट होता है।
  • फोन के अलावा इस सेंसर का इस्तेमाल लैपटॉप टैबलेट आदि में भी किया जाता है।
  • वही अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल इन डिस्पले फिंगरप्रिंट में किया जाता है।
 
FAQ’s 
1. फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग फोन के अलावा और कहा कहा किया जाता है ?
  फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग फोन के अलावा LAPTOP, TABLET आदि में किया जाता है।
2. fingerprint sensor जायदातर उपयोग कहा होता है ? 
   fingerprint सेंसर का जायदातर उपयोग मोबाइल में किया जाता है
3. fingerprint कितने प्रकार के होते है ?
   fingerprint 3 प्रकार के होते है
 
 
Conclusion (निष्कर्ष): 
तो दोस्तो आज मेने आपको Fingerprint sensor क्या है? इसके कार्य और 3 प्रकार बताइये के वारे में आपको सारी जानकारी दी है आशा है कि आपको मेरी ये पोस्ट हेल्पफुल लगी होगी। अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमे कॉमेंट करे और अपने दोस्तो को शेयर जरूर करे।
 
 
 
 
 
 
 

Leave a Comment

error: Content is protected !!