Ads

ब्लू रे डिस्क (Blu Ray Disk) क्या है ? (how to blue ray disk)

नमस्कार दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग pramodcomputerblog पर बहुत बहुत स्वागत है आज कि पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है क्योकि आज कि इस पोस्ट में हम आपको ब्लू रे डिस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े और अपने दोस्त को शेयर करे Blu Ray Disk ब्लू रे डिस्क डिस्क टेक्नोलॉजी के नाम पर एक क्रांति है। अब आप कई फिल्मों को एक ब्लू रे डिस्क में समा सकते हैं।आपके इस पोस्ट कि पूरी जानकारी मिलेगी आइए इस खण्ड में हम इसके बारे में यह जानते हैं-

ब्लू रे डिस्क (Blu Ray Disk) क्या है ?

  • Blu Ray Disk in hindi – ब्लू रे, ब्लू रे डिस्क (BD) के नाम से भी जानी जाती है। ब्लू रे डिस्क ऑप्टिकल डिस्क की अगली पीढ़ी का नाम है। इस प्रारूप को उच्च परिभाषा (high definition) वाली विडियो रिकॉर्डिंग, रिराइटिंग (rewriting) और प्लेबैक को सक्षम करने के लिए विकसित किया गया था। साथ ही इसका उद्देश्य बड़ी मात्रा में डाटा स्टोरेज भी था ।
  • इस प्रारूप में पारंपरिक डी.वी.डी. से पाँच गुणा अधिक की स्टोरेज क्षमता प्रस्तुत है। यह एक लेयर वाली डिस्क में 25 गीगाबाइट और दोहरी लेयर वाली डिस्क में 50 गीगाबाइट डाटा स्टोर कर सकता है।
  • सोनी का ब्लू रे डिस्क ब्लू रे नाम इसकी टेक्नोलॉजी (Technology) से ही लिया गया है जो नीली बैंगनी लेजर का प्रयोग डाटा को पढ़ने तथा लिखने में करता है। ब्लू रे डिस्क एसोसिएशन के अनुसार इसकी वर्तनी (spelling) में ब्लू में ई (blu) का छुटा होना कोई गलती नहीं बल्कि यह ट्रेडमार्क पंजीकरण के उद्देश्य से विशेष रूप से छोड़ा गया है। इसका शुद्ध संक्षिप्त रूप बी डी (BD) भी है।
  • बी आर (BR) और बी डी आर (BD R) इसके गलत संक्षेप हैं। ब्लू रे डिस्क (Blue Ray Disk) के फॉर्मेट का विकास (Devolepment) ब्लू रे डिस्क एसोसिएशन के साथ बड़ी-बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कम्पनियों, पर्सनल कम्प्यूटर (personal computer) तथा मीडिया निर्माताओं के साथ-साथ पूरी दुनिया की 180 सदस्यीय कम्पनियों ने किया है।
  • ब्लू रे डिस्क के एक लेअर में 25 गीगाबाइट तथा दोनों लेअर में 50 गीगाबाइट डाटा आ सकता है । 50 गीगाबाइट की एक डिस्क में 9 घंटों की उच्च परिभाषा (high definition) विडियो तथा 23 घंटों की स्टैण्डर्ड परिभाषा (Standard definition) वाली विडियो आ सकती है।
  • डी.वी.डी. और ब्लू रे के मध्य कुछ पैरामीटर्स (parameter) की बुनियाद पर समानताओं तथा विभिन्नताओं को दर्शाया गया है।

FAQ’S

1. दोहरी लेयर वाली डिस्क में कितना डाटा स्टोर कर सकता है।

दोहरी लेयर वाली डिस्क में 50 गीगाबाइट डाटा स्टोर कर सकता है।

2. ब्लू रे डिस्क के फॉर्मेट का विकास 

ब्लू रे डिस्क के फॉर्मेट का विकास 180 सदस्यीय कम्पनियों ने किया है।.

Ads

३. ब्लू रे डिस्क किस अगली पीढ़ी का नाम है।

ऑप्टिकल डिस्क

 

Conclusion (निष्कर्ष):-

तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट ब्लू रे डिस्क (Blu Ray Disk) क्या है ? (how to blue ray disk) कैसे लगी मुझे आशा है कि आपको मेरी यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी और बहुत ही हेल्पफुल लगी होगी अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो हमें comment बॉक्स में comment जरूर करे तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे

 

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!