(Add Hardware)

इस विकल्प का प्रयोग कंप्यूटर (Computer) में नया हार्डवेयर (Hardware) जोड़ने के लिए किया जाता है।

(Add or Remove programs)

इस विकल्प का प्रयोग कंप्यूटर में नया सॉफ्टवेयर लोड करने तथा लोड सॉफ्टवेयर को रिमूव करने के लिए किया जाता है

(Date and Time)

इस विकल्प पर जब हम माउस द्वारा क्लिक करेंगे तो डेट और टाइम का डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जिसमें इच्छा अनुसार सेटिंग कर सकते हैं।

(Font)

इस विकल्प का प्रयोग कंप्यूटर में फोंट अपलोड करने में करते हैं फाइल मैं में दिए गए विकल्प इंस्टॉल न्यू फोंट के द्वारा आप नए फोंट लोड कर सकते हैं

(Keyboard)2

इस विकल्प का प्रयोग करके विंडोज एक्सपी (windows xp) में कीबोर्ड (keyboard) का निर्धारण करते हैं।

( Phone or Modem options)

माउस से क्लिक करने पर मॉडेम का डायलॉग बॉक्स आ जाएगा उसमें नया मॉडल स्टोर कर सकते हैं तथा पोर्ट आदि की सेटिंग बदल सकते हैं।

इस विकल्प के द्वारा माउस की सेटिंग व आकार एवं स्पीड आदि बदल सकते हैं इसके द्वारा माउस के प्वाइंटर में भी बदलाव कर सकते हैं

(Mouse)

(Regional and Language Options)

इस विकल्प का प्रयोग कंप्यूटर में दिनांक और समय का फॉर्मेट निर्धारित करने के लिए किया जाता है।

(Sounds and Start Device)

इस विकल्प का प्रयोग कंप्यूटर में साउंड की सेटिंग करने और उसकी आवाज का निर्धारण करने के लिए किया जाता है।

(Taskbar and Start menu)

इस विकल्प का प्रयोग टास्कबार और स्टार्ट मेनू (Taskbar and Start menu) की सेटिंग को बदलने के लिए किया जाता है