folder

2. मेनू के न्यू विकल्प पर माउस पॉइंटर द्वारा क्लिक करें और मेनू में सबसे ऊपर बनी फोल्डर ऑप्शन को माउस की सहायता से चुने

folder

1. इस प्रकार डेस्कटॉप पर आपको एक नया फोल्डर बना हुआ दिखाई देगा यदि आप फोल्डर का नाम देना चाहते हैं तो फोल्डर के स्थान पर इच्छा अनुसार नाम दे सकते हैं

फाइल या फोल्डर Delete

– उसको माउस द्वारा सिलेक्ट कर कीबोर्ड में दी हुई डिलीट की को दबाकर फाइल या फोल्डर को समाप्त कर सकते है

Restore

कोई फाइल या फोल्डर गलती से डिलीट हो गया है जिसे आप डिलीट या समाप्त नहीं करना चाहते थे तो उसे Recycle Bin से वापस ला सकते हैं

Shortcut

1. सबसे पहले डेस्कटॉप पर माउस का राईट बटन क्लिक कर नया विकल्प को चुनेगे 2. इसके बाद स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले मेनू में से Shortcut पर माउस द्वारा क्लिक करेंगे

Accessories

windows के सभी संस्करणों की भांति विंडो एक्सपी (windows xp) में भी एसेसरीज (Accessories) की सुविधा प्रदान की गई है

– एसेसरीज में कुछ ऐसे प्रोग्राम होते हैं जिनके द्वारा हम कंप्यूटर का मेंटेन कर सकते हैं। – गेम खेल सकते हैं इसमें दिए गए कैलकुलेटर (Calculator) के द्वारा कैलकुलेशन का कार्य कर सकते हैं

Calculator (कैलकुलेटर)

विंडोज एक्सपी में गणित संबंधी गणना करने के लिए कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं कैलकुलेटर को कमर्शियल से साइंटिफिक या साइंटिफिक  से कमर्शियल में बदला जा सकता है

Disk Cleanup (डिस्क क्लीनअप)

Disk Cleanup इसका उपयोग हम हार्ड डिस्क में हम खाली स्थान बढ़ाने के लिए करते हैं

इसका उपयोग हार्ड डिस्क में स्टोर फाइल में तथा रिक्त स्थान जिसका वर्तमान में कोई उपयोग नहीं हो रहा है को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है |

Disk Defragmenter