Web Browser

यह एक एप्लीकेशन है जो हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HTML) व इंटरनेट प्रोटोकॉल आईपी (IP) को WWW वेब के लिए क्लाइंट साइड पर सपोर्ट करती है

प्रकार

Fill in some text

1. मोजैक (Mosaic) 2. मोज़िला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox) 3. नेटस्केप नेविगेटर (Netscape Navigator) 4. लिंक्स (Lynx) 5. इंटरनेट एक्सप्लॉरर (Internet expolorer)

कार्य

– इंटरनेट से उपयोगी फाइल को कॉपी करना। – इंटरनेट पर उपलब्ध ज्ञान बाधक जानकारी को डाउनलोड करना। – विभिन्न वेबसाइटों की खोज करना। – अन्य उपयोगकर्ता को ई-मेल भेजना तथा ई-मेल प्राप्त करने हेतु।

सुविधा

लोकेशन बॉक्स

लगभग सभी वेब ब्राउज़र यूआरएल (URL) को लोकेशन बॉक्स (Location Box) में दर्शाते हैं यह यूआरएल (URL) उस वेबसाइट का इंटरनेट एड्रेस दर्शाता है जिसे उपयोगकर्ता देख रहा होता है

टूलबार

इंटरनेट एक्सप्लोरर का टूलबार (Toolbar) विभिन्न शॉर्टकट तथा बटन से युक्त होता है इसे इंटरनेट पर सर्फिंग वह ब्राउजिंग तेज व आसान हो जाती है

होम बटन

वेब ब्राउज़र पर बनी होम बटन द्वारा किसी भी वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है इस बटन पर क्लिक करने पर उपयोग करता किसी भी वेबसाइट से लौटकर उसे साइट के होम पेज को खोलता है।

सर्च बटन

सर्च का अर्थ है खोजना, वेब ब्राउज़र में सर्च बटन पर क्लिक करने से बाय पैनल में विभिन्न चर्चित इंटरनेट सर्च इंजन दर्शाए जाते हैं

रीलोड 

रीलोड बटन पर क्लिक करने पर वेब डॉक्यूमेंट की नई कॉपी एरर (Error) हो जाती है तब भी रीलोड बटन पर क्लिक कर पुनः डाउनलोड करने का कार्य किया जाता है।

इतिहास (History)

इस बटन पर क्लिक करने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर विंडो पर बाई ओर एक स्प्लिट विंडो खुल जाती है तथा इसमें दोनों के अनुसार खोली गई वेबसाइट हुआ वेब पेज का नाम दर्ज होता है