वाउचर

यह किसी भी फाइनेंशियल प्रणाली में सभी प्रकार के लेन देन की जानकारी की स्टोर के रूप में प्रयोग किया जाने वाला मूलभूत लिखा साधन है|

टैली में प्रत्येक लेनदेन का एक वाउचर बनाया जाए टैली में वाउचर का उपयोग आंकड़ों को enter करने के लिए किया जाता है|

प्रकार

1. Contra Voucher 2. Credit Note 3. Debit Note 4. Delivery Note 5. Indent 6. Journal 7. Payment 8. Purchase 9. Reciept 10. Reversing Journal 11. Sales

नया वाउचर

नया वाउचर बनाना वाउचर टाइप के विकल्प के मेन्यू में दिए हुए क्रिएट नामक उप विकल्प से आप एक नए वाउचर के निर्माण की प्रक्रिया को प्रारंभ कर सकते हैं

कॉण्ट्रा वाउचर

कॉण्ट्रा वाउचर बनाने के लिए वाउचर की स्थिति का निर्धारण करने से पश्चात फंक्शन की F4 को दबाने पर वाउचर के विंडो का रंग बदल जाता है |

रिसिप्ट वाउचर

वाउचर creation  विंडो में फंक्शन की F6 को दबाने पर मॉनिटर स्क्रीन पर रिसिप्ट वाउचर का प्रारूप प्रदर्शन होता है

रिवर्सिंग जनरल

इस प्रकार के वाउचर का प्रयोग वित्तीय वर्ष के अंत में किया जाता है यह भी मेमो वाउचर की भांति होती है।

जर्नल वाउचर

 यह जनरल वाउचर क्रेडिट नोट, डेबिट नोट अथवा जनरल वाउचर में से किस प्रकार से प्रयोग किया जाना है

विंडो में फंक्शन की f8 को दबाने पर MONITER स्क्रीन पर इस प्रकार की प्रदर्शन वंचित प्रकार को चुनकर इंटर की को दबाने पर चुने हुए वाउचर का प्रारूप प्रदर्शित होता है

सेल वाउचर

विभिन्न वाउचरमें विभिन्न सूचनाओं को प्रविष्ट करना ही प्रविष्ट वाउचर अथवा वाउचर बनाना है इसी के द्वारा रिपोर्ट अकाउंट का विवरण आदि मॉनिटर स्क्रीन पर देखा तथा कागज पर प्रिंट किया जा सकता है