नया वाउचर बनाना वाउचर टाइप के विकल्प के मेन्यू में दिए हुए क्रिएट नामक उप विकल्प से आप एक नए वाउचर के निर्माण की प्रक्रिया को प्रारंभ कर सकते हैं
कॉण्ट्रा वाउचर
कॉण्ट्रा वाउचर बनाने के लिए वाउचर की स्थिति का निर्धारण करने से पश्चात फंक्शन की F4 को दबाने पर वाउचर के विंडो का रंग बदल जाता है |
रिसिप्ट वाउचर
वाउचर creation विंडो में फंक्शन की F6 को दबाने पर मॉनिटर स्क्रीन पर रिसिप्ट वाउचर का प्रारूप प्रदर्शन होता है
रिवर्सिंग जनरल
इस प्रकार के वाउचर का प्रयोग वित्तीय वर्ष के अंत में किया जाता है यह भी मेमो वाउचर की भांति होती है।
जर्नल वाउचर
यह जनरल वाउचर क्रेडिट नोट,डेबिट नोट अथवा जनरल वाउचर में से किस प्रकार से प्रयोग किया जाना है
विंडो में फंक्शन की f8 को दबाने पर MONITER स्क्रीन पर इस प्रकार की प्रदर्शन वंचित प्रकार को चुनकर इंटर की को दबाने पर चुने हुए वाउचर का प्रारूप प्रदर्शित होता है
सेल वाउचर
विभिन्न वाउचरमें विभिन्न सूचनाओं को प्रविष्ट करना ही प्रविष्ट वाउचर अथवा वाउचर बनाना है इसी के द्वारा रिपोर्ट अकाउंट का विवरण आदि मॉनिटर स्क्रीन पर देखा तथा कागज पर प्रिंट किया जा सकता है