टैली में हम अकाउंटिंग के जो भी कार्य करते हैं अपनी आवश्यकता अनुसार उनके प्रिंट निकाल सकते हैं इस कार्य के लिए हम ऑप्शन पट्टी पर उपस्थित प्रिंट बटन का प्रयोग करते हैं
इस मेनू में हमें पहला ऑप्शन अकाउंट बुक मिलता है जिसके द्वारा टैली में बनी हुई अकाउंट बुक को प्रिंट कर सकते हैं इस प्रयोग करने के लिए A की को दबाते हैं
इस सूची के द्वारा आप जिस कैश बुक को प्रिंट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके इंटर की को दबा दें ऐसा करने से आपके सामने प्रिटिंग मेनू आ जाएगा
तीसरे नंबर पर मल्टी कॉलम कैश बुक या कैश बुक को प्रिंट करने का ऑप्शन होता है इस पर क्लिक करने पर आपके सामने प्रिंटिंग ऑप्शन में न्यू आ जाएगा।
Fill in इस मेन्यू में चौथे नंबर पर लेजर Ledger को प्रिंट करने के लिए लेजर के नाम से ही ऑप्शन होता है जिसे आप L की को दबाकर प्रिंट कर सकते हैंtext
इस मेंन्यू से में आप खाते के लिए तारीख और उसके संबंध सभी ऑप्शन सेट करने के लिए Y की दबाए तो प्रिंट प्रीव्यू मॉनिटर स्क्रीन पर आ जाएगा
अकाउंट बुक नमक मेनू में सेल रजिस्टर छापने के लिए इसी नाम से ऑप्शन होता है इस ऑप्शन का प्रयोग करके आप सेल रजिस्टर को प्रिंट कर सकते हैं
इस मेनू से जनरल रजिस्टर Genral Register के साथ-साथ आप डेबिट नोट और क्रेडिट नोट भी प्रिंट कर सकते हैं।
प्रिंटिंग मेनू में अकाउंट बुक के बाद आउटस्टैंडिंग स्टेटमेंट नमक ऑप्शन होता है जिसे आप O की को दबाकर प्रयोग कर सकते हैं
रिसिवएबल, पेयबल, लेजर तथा ग्रुप को प्रिंट कर सकते हैं इसके पश्चात प्रिंटिंग मेनू में इन्वेंटरी बुक्स नमक ऑप्शन होता है जिसका इस्तमाल I की को दबाकर किया जा सकता है।