कोई भी लेज़र अकाउंट बनाने के लिए लेजर अकाउंट का नाम टाइप किया जाता है। जैसे- lucky digital media.
2 Alias -
Tally के लिए यह प्रविष्टि की जानी आवश्यक नहीं है जैसे- लेजर अकाउंट का उपनाम. उदाहरण के लिए हम यहां पर अकाउंट का उपनाम स्मार्ट कंप्यूटिंग टाइप करते हैं
3 Under -
1. लेजर अकाउंट को बनाते समय यह सूचना आवश्यक सूचना के रूप में प्रयोग की जाती है यहां पर हमें यह निर्धारित करना होता है कि बनाए जाने वाला यह नया लेजर अकाउंट किस ग्रुप के अंतर्गत रखा जाएगा।
4 Currency of leader-
– यह विकल्प इस समय प्रदर्शित होता है जबकि हमने कंपनी को कॉन्फ़िगर करते समय Allow Multi Currency के सक्षम Yes विकल्प को चुनाव हो और विभिन्न मुद्राओं को परिभाषित किया हो
5 Pricing level Application -
इस सूची में वांछित (Pricing Level) का चुनाव किया जाता है निर्धारण करने के उपरांत (Enter) को दबाने पर कर्सर अगले विकल्प के सामने प्रदर्शित होने लगता है।
6 Maintance Balance -
यदि टैली में दी गई इस सुविधा का प्रयोग एक लेजर अकाउंट बनाने के लिए किया जाना है तो यहां पर Yes टाइप करके इंटर (Enter) की को दबाते हैं
7 Cost centers are applicable -
इस समय कंपनी को कॉन्फ़िगर करते समय Cost centers के समक्ष विकल्प को चुनाव हों।
8 Inventory value are Affected -
इसमें सेल अथवा परचेज लेजर अकाउंट के लिए Yes टाइप तथा अन्य लेजर अकाउंट के लिए No टाइप किया जाता है।
9 Opeaning Balance -
इसमें लेजर अकाउंट की यदि अकाउंट बनाए जाने की तिथि में कोई बैलेंस धन राशि है तो वह यहां पर दर्ज की जाती है।
10 .Mailing and Related details -
यह लेजर अकाउंट केवल पार्टी एकाउंट जैसे- Sunday creditors, Sunday Debitors ,loan and Advance group के लिए होती है।