टैली में नई कंपनी बनाने से पहले हमें टैली को अपनी आवश्यकता अनुसार कॉन्फ़िगर कर लेना चाहिए टैली को कॉन्फ़िगर करने के लिए नीचे दिए गए सबसे पहले नीचे के बटन कॉन्फ़िगर पर क्लिक करते हैं
– यदि हम टैली का उपयोग भारत में कर रहे हैं अर्थात भारतीय अकाउंटिंग पारिभाषिक शब्दावली का प्रयोग कर रहे हैं तो इंडिया/एशिया (India/Asia) विकल्प को चुनते हैं
हम भारत में रहते हैं इसलिए हम समानता इंडिया/एशिया (India/Asia) विकल्प को चुनकर इंटर की (enter की) दबाकर अथवा माउस पाउडर को इस विकल्प पर लाकर क्लिक करते हैं।
न्यूमेरिक सिंबल
इस प्रदर्शन में हम धनात्मक राशि, ऋणात्मक राशि, डेबिट अमाउंट तथा क्रेडिट अमाउंट के पहले तथा बाद में लगने वाले विभिन्न चिन्हों का निर्धारण करते हैं।
एकाउंट्स/इन्फेंट्री इनफॉरमेशन
इस प्रदर्शन में मास्टर कंफीग्रेशन (Mater Configration) के नीचे यह निर्धारित किया जाता है कि नाम के साथ-साथ उप-नाम भी प्रदर्शित होगी अथवा नहीं|
वाउचर एंट्री
इस प्रदर्शन में अकाउंट वाउचर तथा inventory वाउचर में विभिन्न प्रदर्शनों का निर्धारण किया जाता है यह प्रदर्शन दो शीषक एकाउंटिंग वाउचर तथा इन्वेंटरी वाउचर के साथ प्रदर्शित होता है
इनवॉइस/ऑर्डर एंट्री
इस प्रदर्शन में इनवॉइस तथा ऑर्डर्स के लिए विभिन्न आवश्यक विकल्पों का प्रयोग करने के लिए उस विकल्प के सामने Y दबाकर YES प्रदर्शित करते हैं
प्रिंटिंग
– वाउचर प्रिंटिंग (Voucher printing )के दूसरे विकल्प में पेमेंट वाउचर (payment voucher) को enter की अथवा माउस pointer द्वारा चुनने पर मॉनिटर स्कीम पर चित्र प्रकाशित होता है