लोचपूर्ण एवं प्रयोग में आसान

टैली बहुत फ्लैक्सिबल है या किसी भी तरह के व्यापार में सम्मानित हो जाता है इसके लिए व्यापार को परिवर्तन करने की आवश्यकता नहीं होती है।

कोई लेखांकन कोड नहीं

अन्य लेखांकन पैकेज की तरह टैली में कोई कोड प्रयोग नहीं किए जाते डेली यूजर अंग्रेजी में अपनी डाटा को कोई भी महत्वपूर्ण नाम दे सकते हैं।

मल्टी प्लेटफार्म उपलब्धता

टैली सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विंडो, 95, 98 s 2000 और nt पर कार्य करता है यह एक एकल कंप्यूटर तथा नेटवर्क दोनों पर ही आसानी से कार्य करता है।

मुख्य लेखांकन सॉफ्टवेयर

tally का प्रथम version सन 1988 में निकला गया और लगातार विकास के बाद आज यह पूरे विश्व में आगे अग्रणी अकाउंटेंट पैकेज बन गया है जिसे करोड़ों लोग प्रयोग करते हैं।

पूर्ण व्यापार पैकेज

टैली व्यापार को समस्त लेखा एवं इंडस्ट्री जरूरत को पूरा करता है इस पैकेज में वित्तीय लेखांकन, बुक कीपिंग और इन इन्वेंटी अकाउंटिंग शामिल होती है

सुरक्षा

टैली उच्च कोटि की सुरक्षा उपलब्ध कराता है इसमें यूजर अपनी इच्छा अनुसार पासवर्ड डालकर अपनी सूचनाओं को सुरक्षित रख सकता है।

सरल एवं शीग्र इंस्टॉलेशन

टैली को एक सरल मेनू ड्राइव इंस्टॉलेशन प्रक्रिया के द्वारा कंप्यूटर एक किसी भी ड्राइवर में लोड कर सकते हैं यूजर इसे एक विशेष नाम और जगह पर स्टोर कर सकते हैं