ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) एक ऐसा प्रोग्राम (program) होता है जो की प्रयोगकर्ता (user) और कंप्यूटर हार्डवेयर (computer hardware) के बीच एक मध्यस्थ की भूमिका को निभाते हैं|

ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो की उपयोगकर्ता और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच एक मध्यस्थ की भूमिका को निभाते हैं

1. हार्डवेयर (hardware) 2. ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) 3. एप्लीकेशन प्रोग्राम (application) 4. यूजर (user)

भाग

कंप्यूटर हार्डवेयर में निर्जीव पुर्जे (Nonliving parts) होते हैं लेकिन मानवीय सोच (Human menttlaty) के अनुसार काम करते हैं|

काम

इनपुट/आउटपुट मैनेजमेंट

इस मैनेजमेंट के अंतर्गत इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस का समन्वय और उन डिवाइस को काम सोपा जाना शामिल है

मेमोरी मैनेजमेंट

इस मैनेजमेंट के अंतर्गत सिस्टम प्रोग्राम यूजर प्रोग्राम और टाटा को में मेमोरी में स्टोर कराया जाता है|

कम्पाइलर (complier), असेंबलर (assenbler), यूटिलिटी प्रोग्राम (utility program) और अन्य सॉफ्टवेयर को विभिन्न user को प्रदान करना

प्रकार

1. सिंगल यूजर सिस्टम (Singal User System) 2. मल्टी प्रोग्रामिंग (Multi Programming) 3. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) 4. बैच प्रोसेसिंग (Batch Processing)

बैच प्रोसेसिंग

बेंच प्रोसेसिंग एक पुराना तरीका है जिसके माध्यम से विभिन्न प्रोग्राम को क्रियान्वित किया जा सकता है

– शुरू में पंच कार्ड के उपयोग से बेच प्रोसेसिंग द्वारा कार्य संपन्न होते थे बेंच प्रोसेसिंग एक पुराना तरीका है जिसके माध्यम से विभिन्न प्रोग्राम को क्रियान्वित किया जा सकता है