Text के Font की Formating

 टेक्स्ट (Text) को विभिन्न प्रकार आकार में चेंज (Change) करने से है जैसे- कि अगर कोई word "ARIAL" फोंट में लिखते हैं तो हम उसे TIME NEW ROMAN में बदल सकते हैं

Bold (बोल्ड)

इस ऑप्शन के द्वारा हम अपने टैक्स (Text) को गहरा अथवा मोटा करते हैं यह एक क्लिक करने पर ही अपना कार्य प्रारंभ कर देता है।

Italic (इटैलिक)

Italic की सहायता से हम अपने टेस्ट (text) को तिरछा कर सकते हैं जिसकी सहायता से हमारा टैक्स एक कोड डिफॉल्ट एंगल (Defalt angle) पर झुक जाता है

Insert Bullets (बुलेट्स डालना)

 Format Menu पर क्लिक तथा फिर border-shading इसके बाद Page border tab का चुनाव करते हैं तथा (setting) में पहुंचने के बाद मनचाहे फॉर्मेट का चुनाव आसानी से कर सकते हैं।

Decimal Tab (डेसिमल टैब)

 Numeric (न्यूमेरिक) डाटा के लिए किया जाता है इस Tab stop का प्रयोग करने से न्यूमेरिक डाटा और डिसमिल का चिन्ह डेसिमल टैब के ठीक नीचे प्रदर्शित होता है।

Text में (Drop cap)

इस ऑप्शन (option) के प्रयोग द्वारा चुने गए पैराग्राफ (paragraph) का प्रथम अक्षरों से बड़ा हो जाता है इस अक्षर का ऊपरी भाग तो इस लाइन के उन अक्षरों के अनुरूप रहता है

पहले ऑप्शन फॉन्ट का प्रयोग

फॉन्ट का आकार फॉन्ट के बीच की दूरी एवं फॉन्ट के स्टाइल में बदलाव कर सकते हैं डायलॉग बॉक्स 3 टैब्स शो करता है। Font Character Spacing Text Effects

Text का case बदलना

कभी-कभी text को टाइप करते करते ऐसा हो जाता है कि हमसे गलती से कैप्स लॉक दब जाता है और टेक्स्ट अप्परकेसफ (Text upper case) में टाइप हो जाता है

Underline (अंडर लाइन)

टैक्स (Text) को  (Underline कर सकते हैं तथा (Underline) करने के पश्चात हम इसको Bold, Italic भी कर सकते हैं इसका प्रयोग हम हेडिंग (Heading) आदि के लिए करते हैं।

Text को एनिमेटेड (Animated) करना

word में अगर हम एनीमेशन का प्रयोग करते हैं तो हमारे टेक्स्ट के खूबसूरती बढ़ जाती है इसके द्वारा हम टेस्ट को blink (पलक मारना) करते हुए देख सकते हैं