यह एमएस वर्ड में विंडो के सबसे ऊपर होता है इस पर फाइल का नाम व एप्लीकेशन का नाम प्रदर्शित होता है।
मेनू बार (Menu bar)
यह एप्लीकेशन विंडो के शीर्ष पर टाइटल बार के नीचे प्रदर्शित होता है इसमें एमएस वर्ड के मुख्य मेनू होते हैं
जैसे-फाइल,एडिट,व्यू,फॉर्मेट,इन्सर्ट,टूल्स,टेबल,हेल्प मेन्यू
स्टैंडर्ड टूलबार (Standad toolbar)
यह मेनू बार के नीचे होता है इसमें पुश बटन होते हैं इसके पुश बटन कमांड को सीधे क्रियान्वित कर देते हैं इस पर फाइल एडिट आदि का कार्य जल्दी से करने के लिए बटन होते हैं।
(Formating toolbar)
यह टूलबार स्टैंडर्ड टूलबार के नीचे होता है इसमें टेक्स्ट फॉरमैट टेक्स्ट में संबंधित पुश बटन होते हैं इसमें हम मैटर की स्टाइल, फॉन्ट , फॉन्ट साइज आदि में परिवर्तन कर सकते हैं।
रूलर बार (Rular bar)
इसके द्वारा हम पेज की लंबाई व चौड़ाई को सेट कर सकते हैं यह एक पैमाना होता है जो डॉक्यूमेंट के टेक्स्ट के क्षेत्रिक माप करता है
स्क्रोल बार (Scroll bar)
इसके अंतर्गत वर्टिकल स्क्रोल बार एवं होरिजेंटल स्क्रोल बार आते हैं उनकी सहायता से हम पेज को ऊपर-नीचे, बाएँ-दायें मूव कर सकते हैं।
स्टेटस बार (States bar)
यह एप्लीकेशन विंडो के सबसे ऊपर होता है जहां पर पेज क्रमांक, लाइन नंबर, कॉलम संख्या आदि प्रदर्शित होता है।
File Menu के Sub-menu
New
(नया डॉक्यूमेंट बनाना) एमएस वर्ड में नया डॉक्यूमेंट या फाइल बनाने के लिए फाइल मेनू में New ऑप्शन पर माउस क्लिक करेंगे
Open
एमएस वर्ड में किसी भी पुरानी फाइल को खोलने के लिए फाइल मेनू ओपन पर माउस क्लिक करेंगे या स्टैंडर्ड टूलबार में स्थित ओपन बटन पर माउस क्लिक करेंगे
CloseSaveSave as
Page set-up
पेज सेटअप के द्वारा हम बनाई गई फाइल में पेज का साइज बदल सकते हैं ऊपर नीचे मार्जिन कम या ज्यादा कर सकते हैं अपनी आवश्यकता अनुसार पेज लेआउट आदि बदल सकते हैं।