लेखांकन शब्दावली

व्यापार में समानता में का प्रयोग बहुत किया जाता है इन पदों को एकाउंटिंग लेखांकन शब्दावली कहते हैं।

लायबिलिटीज

जो राशि किसी फर्म द्वारा अन्य पक्षों को देनी हैं उसे लायबिलिटीज कहते हैं अन्य शब्दों में फॉर्म को कुछ संपत्तियां स्वामी के अतिरिक्त अन्य पक्षों के द्वारा भी दी जाती हैं

रिवेन्यू

व्यापारिक लेनदेन के परिणामस्वरूप जो मद स्वामी की पूजी में वृधि करती है उसे Revenue कहते है Revenue माल और सेवाओं के विक्रय के फलस्वरुप होती है 

एकाउंट (खाते)

किसी व्यक्ति संपत्ति या आय-व्यय से संबंधित समस्त व्यवहारों को एक स्थान पर लिखने के उद्देश्य से उस व्यक्ति, संपत्ति, आय तथा व्यय का अलग लेजर खोल दिया जाता है जिसमें

ट्रांजिकेशन (सौदा)

दो या अधिक व्यक्तियों के बीच धनराशि व्यक्तियों या सेवाओं जिनका मूल्यांकन मुद्रा में किया जा सकता है का आदान-प्रदान या विनियम में व्यवहार या लेनदेन सौदा कहलाता है

बैड डेबेट्स

जब कोई ऋण या देनदार भुगतान करने से मना कर देता है अथवा कुछ ऋण का भुगतान नहीं करता तो कुछ तो इस प्रकार जो राशि डूब जाती है अर्थात प्राप्त नहीं होती है वह Bad Debets कहलाती है

क्रेडिट

किसी खाते के जमा पक्ष में प्रविष्टि करना क्रेडिट करना कहलाता है सेल्स लेजर क्रेडिट करने का आए थे है की बिक्री खाते के क्रेडिट पक्ष में एंट्री की जाए।

स्टॉक

स्टॉक शब्द का अर्थ उस माल से है जो किसी विशेष तिथि को बिना बिका रह जाता है स्टॉक का मूल्यांकन करने के लिए गोदाम रखे हुए बिना बिके माल की पूरी लिस्ट तैयार की जाती है

एसेट्स एकाउंट

ये वे खाते होते हैं जो व्यापार के इकोनामिक रिसोर्सेस होते हैं इस प्रकार के खातों में कैश, डेबिट, लैंड, मशीनरी, इन्वेस्टमेंट आदि शामिल होते हैं।

लायबिलिटीज अकाउंट

ये वे खाते होते हैं जो व्यापार के स्वामी को छोड़कर व्यापार के अन्य देयधन से संबंधित होते हैं

यदि किसी खाते के नाम की ओर का जोड़, जमा की ओर के जोड़ से अधिक है तो इस खाते का शेषधन डेबिट बैलेंस कहलाएगा |