1. वर्ल्ड वाइड वेब

वर्ल्ड वाइड वेब का संक्षिप्त नाम www  हैं इसमें टेक्स्ट चित्र, ऑडियो, वीडियो आदि इंटरनेट से ही से ही एक्सेस की जाती हैं।

2. इलेक्टोनिक मेल  (ई-मेल)

ई-मेल से इंटरनेट के माध्यम से संदेश भेजना व प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। इसमे प्रत्येक प्रयोगकर्ता का अपना ईमेल पता होता है

3. इलेक्ट्रॉनिक बुलेटिन बोर्ड

इलेक्ट्रॉनिक बुलेटिन बोर्ड इसमें समान विचारों के लोग आपस में सूचना और समाचारों के आदान प्रदान तथा बातचीत करने के लिए करते हैं।

4. टेलनेट

टेलनेट एक ऐसी प्रणाली है जिसमें प्रयोगकर्ता को इंटरनेट के एक सेवा प्रणाली के किसी अन्य सेवा प्रणाली तक पहुंचाने की क्षमता है।

5. फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

इसके माध्यम से हम इंटरनेट से जुड़े किसी भी दूरी पर स्थित किसी भी व्यक्ति के पास उपलब्ध जानकारी अथवा सूचनाओं को अपनी फाइल में ले सकते हैं।

6. इंटरनेट रिले चैट

इसमें हम अपने मनचाही विषय पर कुछ भी बात कर सकते हैं यह Real time communication  करने का सशक्त माध्यम है।

7. वेब चैट

इस प्रकार की सॉफ्टवेयर world wide web पर हमारे ब्राउज़र से जुड़कर ऑनलाइन चैटिंग करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

8. न्यूज ग्रुप 9. Fax

इसके साथ आते हम किसी भी छपे हुए दस्तावेज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर टेलीफोन लाइन के माध्यम से भेज सकते हैं।

10. टेलीफोनी

इसमें आवाज को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में परिवर्तित करके Fax व अन्य सूचनाओं का संयुक्त रूप से दूर बैठे दो व्यक्ति अथवा व्यक्तियों का समूह प्रयोग करते हैं।

11. कोलेबोरेटिव मल्टीमीडिया कंप्यूटरिंग 12. नेट-शो

इसमें लाइव मल्टीमीडिया,ऑडियो,फाइल ट्रांसफर, ऑन डिमांड स्टीम्ड ऑडियो,विडियो जैसी सुविधा प्रदान की जाती है