फीजिबिलिटी अध्ययन

फीजिबिलिटी अध्ययन यूजर और एनालिस्ट के दोनों के लिए ठीक-ठाक परिस्थितियों उपलब्ध कराते हैं

फीजिबिलिटी अध्ययन एक सर्विसेज सिस्टम को चुनने के लिए किया जाता है जो प्रदर्शन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके फिजिबिलिटी यह तय करता है कि कोई प्रोजेक्ट किए जाने लायक है या नहीं।

प्रकार

तकनीकी फीजिबिलिटी संचालन विषयक फीजिबिलिटी आर्थिक फीजिबिलिटी सामाजिक फीजिबिलिटी प्रबंधन विधायक फीजिबिलिटी विधि विषयक फीजिबिलिटी समय विषयक फीजिबिलिटी

तकनीकी फीजिबिलिटी

इसका संबंध निरूपण संबंधी आवश्यकताओं एवं उस सॉफ्टवेयर से होता है जो सफलतापूर्वक यूजर की आवश्यकता पूरी कर दे|

संचालन विषयक

इसका संबंध मुख्यतः मानव, संगठन्त्त्मक व राजनीतिक मुद्दों से होता है|– सिस्टम में कौन से परिवर्तन ले जाएंगे? – किन संगठन आत्मक संरचनाओं में व्यवधान होगा? – कौन से नए कौशल की आवश्यकता होगी?

आर्थिक फीजिबिलिटी

किसी प्रस्तावित सिस्टम की प्रभावशीलता का पता लगाने के लिए यह सर्वाधिक उपयोग में ले जाने वाला ऑपरेशन है

सामाजिक फीजिबिलिटी

सामाजिक विजिबिलिटी यह पता लगाने की प्रक्रिया है कि प्रस्तावित प्रोजेक्ट उसे सामान्य व्यक्ति को स्वीकार होगा अथवा नहीं

प्रबंधन

यह इस बात को पता लगाने की प्रक्रिया है कि क्या प्रस्तावित प्रोजेक्ट प्रबंधन को स्वीकार होगा यदि प्रबंधन प्रोजेक्ट को स्पीकर नहीं करता है

विधि विषयक

प्रस्तावित प्रोजेक्ट सभी ज्ञात अधिनियम परिस्थितियों के साथ लंबवत विधि निर्माण का पालन करता है या नहीं 

समय विषयक

क्या प्रस्तावित प्रोजेक्ट दी गई समय सीमा में पूरी तरह कार्यान्वित किया जा सकता है अथवा नहीं|

फीजिबिलिटी अध्ययन क्या है? यह कितने प्रकार की होती है। (What is feasibility study and 7 types)

यह पढ़ें

Arrow