डेटा विश्लेषण लागत-लाभ विश्लेषण के लिए डेटा विश्लेषण आवश्यक है | सिस्टम की जांच पड़ताल तथा डाटा संग्रहण वर्तमान उपलब्धियां का आकलन होता है |
लागत एवं लाभ
स्पर्शनीय और अस्पर्शनीय लागत व लाभ
प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष लागत व लाभ
स्थिर तथा अस्थिर लागत व लाभ
– किसी भी वस्तु का वह गुण है जिसकी सहायता से उसकी कीमत तथा लाभ का आसानी से पता लगाया जा
सकता है |
स्पर्शनीय और अस्पर्शनीय
प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष
– प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष लागत व लाभ लागत लेखांकन की अनुसार किसी भी प्रोजेक्ट से दो तरह की लागत जुड़ी होती है
स्थिर तथा अस्थिर
अपरिवर्तित रहती है चाहे सूचना सिस्टम को भी कैसे भी चलाया जाए इसी एक समय लगने वाली कीमत भी कहते हैं |
श्रेणी (Categories)
– हार्डवेयर लागत– कर्मचारियों की लागत– सुविधाओं की लागत– संचालन संबंधी लागत `– आपूर्ति लागत
हार्डवेयर लागत
इसका संबंध वास्तविक खरीद अथवा कंप्यूटर और अन्य पेरिफेरल की लीज पर आने वाली लागत से होता है
सुविधाओं की लागत
यह वह व्यय है जो एप्लीकेशन अथवा कंप्यूटर को संचालित करने के भौतिक स्थान पर सुविधा जताने में आता है इसमें
वायरिंग, फ्लोरिंग, ध्वनि व्यवस्था, प्रकाश और बातानुकूल को शामिल किया जाता है
आपूर्ति लागत
ये परिवर्तनशील लागते होती हैं जो पेपर, रिविन,डिस्क और ऐसी ही अन्य चीजों के बढ़ती उपयोग के साथ वृद्धि करती हैं |
आपूर्ति लागत
ये परिवर्तनशील लागते होती हैं जो पेपर, रिविन,डिस्क और ऐसी ही अन्य चीजों के बढ़ती उपयोग के साथ वृद्धि करती हैं | इन्हे सिस्टम की संपूर्ण लागत में विचारित तथा प्रचलित किया जाना चाहिए