कंप्यूटर नेटवर्क

कुछ कंप्यूटर को वापस में जोड़कर नेटवर्क बनाया जा सकता है | दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़ने की प्रक्रिया को नेटवर्क कहते हैं।

नेटवर्क

नेटवर्क तीन प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित है - 1. लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) 2. वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) 3. मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)

इंटरनेट

अलग-अलग कंप्यूटर तथा अन्य साधन को आपस में जोड़ना नेटवर्क कहलाता है तथा समस्त नेटवर्क को आपस में जोड़ना इंटरनेट कहलाता है1

भाग

कंप्यूटर के कार्यों के आधार पर नेटवर्क को निम्न तीन भागों में बांटा जा सकता है। 1. सर्वर नेटवर्क (Server Network) 2. पिअर  नेटवर्क (Peer Network) 3. हाइब्रिड नेटवर्क (Hybrid Network)

टोपोलॉजी  के प्रकार

कुछ प्रमुख टोपोलॉजी निम्नलिखित इस प्रकार से हैं। 1. बस टोपोलॉजी (Bus Topology) 2. स्टार टोपोलॉजी (Star Topology) 3. रिंग टोपोलॉजी (Ring Topology)

बस टोपोलॉजी

बस टोपोलॉजी में कंप्यूटर एक तार के माध्यम से नेटवर्क में रहते हैं इसमें सामान्यता एक या अधिक तार होती हैं जिनके द्वारा एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर दूसरे को सिग्नल भेज सकते हैं

स्टार टोपोलॉजी

इस टोपोलॉजी में कंप्यूटर के साथ जुड़ी सभी Cable हब (Hub) के साथ जुड़ती हैं स्टार टोपोलॉजी में प्रत्येक कंप्यूटर हब से सूचनाओं का आदान-प्रदान करता है

नेटवर्क टोपोलॉजी

इसके अंतर्गत तारों के द्वारा या मीडिया के द्वारा दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को एक दूसरे से जोड़कर चलाया जाता है

पिअर नेटवर्क

इस प्रकार के नेटवर्क में सर्वर नहीं होते हैं परंतु यूजर अपनी आवश्यकता अनुसार प्रिंटर, मॉडेम आदि को शेयर कर सकता है इस प्रकार का नेटवर्क में नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है।

रिंग टोपोलॉजी

प्रत्येक कंप्यूटर एक रिंग गोले की तरह नेटवर्क में होते हैं प्रत्येक कंप्यूटर अपने से अगले कंप्यूटर से जुड़ा रहता है तथा अंतिम कंप्यूटर प्रथम कंप्यूटर से जुड़ा रहता है