आज कल 101 key वाले कीबोर्ड प्रयोग किए जाते है। इसमें A से Z तक के अक्षर, 0 से 9 तक संख्या और F1 से F12 तक फंसन की होती है
लाइट पेन (Light pen)
यह एक पेन के जैसा होता है। जिसे स्क्रीन पर घुमाकर कंप्यूटर में डायग्राम बनाने के काम में लाते है। यह एक इनपुट डिवाइस है।
आऊटपुट डिवाइस
मॉनिटर (moniter)
मॉनिटर देखने में पोर्टेबल टी.व्ही. जैसा होता है। फीड किया गया डाटा हमे मॉनिटर की स्क्रीन पर दिखाई देता है। मॉनिटर को (V.D.U) विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है।
आउटपुट डिवाइस
प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है। प्रिंटर से डाटा प्राप्त कर उसे पेपर पर प्रिंट कर देता है, जिससे हम हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकते है।
प्रिंटर (printer)
आऊटपुट डिवाइस
इंजीनियरिंग डिजाइन जैसे बड़े आकार के डॉकोमेंट को कागज पर प्रिंट करने के लिए ग्राफिक प्लॉटर का प्रयोग किया जाता है। यह बहुत ही अच्छी ड्राइंग बनाने के काम में आता
प्लोटर (plotter)
आऊटपुट डिवाइस
कंप्यूटर में साउंड कार्ड का प्रयोग किसी प्रोग्राम या गेम्स के संदेश को सुनने के लियेवकिया जाता है।
साउंड कार्डस (sound cards)
आऊटपुट डिवाइस
स्पीकर्स (speeker)
– स्पीकर एक ऐसा डिवाइस होता है, जिसके माध्यम से हम एक मल्टीमीडिया कंप्यूटर सिस्टम के सारे प्रोग्रामो की आवाज , संगीत आदि को आसानी से सुन सकते है।