आकाशगंगा

ऐसा मानना है कि लगभग प्रत्येक आकाशगंगा के मूल में बहुत बड़ा ब्लैक होल मौजूद हैं। जो एक सबसे बड़ा रहस्य बना हुआ है

credit: BBC

आकर्षण

ब्लैक होल का आकर्षण तारे को कई जगह से तोड़ देता है जिसके कारण एक बड़ा विस्फोट (धमाका) होता है।

credit: BBC

सिमुलेशन

सिमुलेशन यह बताता है कि मुख्य घटनाएं पूर्व तारे की कक्षा के उस बिंदु पर घटित होती हैं जहां यह ब्लैक होल के सबसे नजदीक पहुंचता है।

credit: BBC

जब भी गैस का विघटित तार इधर-उधर घूमता है और वो कही भी जाकर फिर से दूसरी बार उसी जगह पर लौटता है

credit: BBC

सभी एक ही गति से नहीं चलते हैं जिससे पेरीसेंटर पर उथल पुथल और shock तरंगें उत्पन्न होती हैं

credit: BBC

ब्लैक होल कोई भी तारे को तोड़ते समय पेरीसेंटर पर गैस के तार के कम होने के दो मुख्य प्रभाव देखने को मिलते हैं।

credit: BBC

पहला - जैसे-जैसे समय निकलता जाता है, जिससे शॉकवेव्स की गति तेज होती जाती है और ज्यादा  विकिरण पैदा होता है।

credit: BBC

दूसरा -  मूल तारे की अधिक अण्डाकार कक्षा के बजाय, अशांति से ऊर्जा पेरीसेंटर से निकलने वाली सामग्री को एक गोलआकर कक्षा के पास ले आती है।

credit: BBC

ब्लैक होल कोई भी तारे को तोड़ते समय ज्यादातर विकिरण के शीर्ष पर होने वाली शॉकवेव्स द्वारा जारी होता है।

credit: BBC

Fingerprint sensor क्या है? इसके कार्य और 3 प्रकार बताइये

credit: BBC

ब्लैक होल कोई भी तारे को तोड़ते समय सबसे ज्यदा प्रकाश पैदा करता है