Ads

tally में सुरक्षा क्यो जरूरी है ?विभिन्न सिक्योरिटी लेवल को बताये

नमस्कार दोस्तों आपका pramodcomputerblog पर स्वागत है आज का पोस्ट बहुत ही खास होने वाला है क्योकि इस पोस्ट में कंपनी, घर, office आदि जगह पर सबसे ज्यदातर टैली का उपयोग किया जाता है तथा हमें टैली के उपयोग के साथ-साथ हमे इसकी सुरक्षा करना बहुत ही जरूरी होता है क्योकि इससे हमें टैली पर वर्क करने पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए इस पोस्ट में आपको टैली की सुरक्षा के बारे में बहुत ही अच्छे और सरल तरीके बताये गए है जिसको फॉलो करके आप अपने टैली प्रोग्राम की सुरक्षा आप खुद कर सकते है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है – tally security in hindi –

tally में सुरक्षा क्यो जरूरी है

tally security in hindi – जब भी हम टैली पर किसी भी प्रकार का काम करते है तो हमें उस पर बहुत सारे error देखने को मिलते है  जिससे हम अपना वर्क टैली पर नहीं कर पाते है ये सब कुछ हमें अपने गलती की वजह से देखने को मिलती है क्योकि हम समय पर अपने टैली को अपडेट नहीं करते है या हम टैली के old version का उपयोग करते है जो हमें सही जानकारी सही infrormation देने में थोडा या जायदा समय का टाइम लेते है इस वजह से हमें टैली की सुरक्षा करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। जिससे हमें अपने टैली प्राइम के डाटा और आराम दोनों को सुरक्षित रखने के लिए application का उपयोग करता है।

 

tally में विभिन्न सिक्योरिटी लेवल

  • सुरक्षा
  • पासवर्ड
  • सिक्योरिटी कंट्रोल
  • क्रिएट न्यू सिक्योरिटी लेवल
  • Days Allowed for Backdated voucher
  • Use basic facility off
  • Cut of date for Backdated Voucher
  • Disallow the following facilities
  • User and Password

 

सुरक्षा –

कंप्यूटर सिस्टम पर सिक्योरिटी एक बड़ा फीचर है इसके द्वारा हम tally के अंदर बाहर कई स्तरों पर डाटा की सुरक्षा कर सकते हैं डाटा को सुरक्षित रखने के लिए उसके सिक्योरिटी की जाती है।

Ads

पासवर्ड –

पासवर्ड कंप्यूटर सिक्योरिटी का एक समान तरीका है इसमें एक ऑथराइज्ड सदस्य (एडमिनिस्ट्रेटर) को कुछ word, नंबर का कंबीनेशन दिया जाता है इसके द्वारा ही वह डाटा को खोला जा सकता है।

सिक्योरिटी कंट्रोल –

जब हम एक कंपनी बनाते हैं अथवा tally में किसी कंपनी का निर्माण करते हैं तब कंपनी के रिएक्शन स्क्रीन में यूजर सिक्योरिटी कंट्रोल ऑप्शन आता है यदि हम उसे yes करत हैं तो tally एडमिशन के लिए नाम और पासवर्ड डालने का आता है।

क्रिएट न्यू सिक्योरिटी लेवल –

Tally में नया सिक्योरिटी लेवल निर्मित करने के लिए हमें कंपनी इनफार्मेशन के सिक्योरिटी कंट्रोल के अंतर्गत आने वाले टाइप ऑफ सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Days Allowed for Backdated voucher –

इस लेवल में यह प्रविष्टि की जाती है कि यूजर को कितने दिन पुराने voucher बनाने की परमिशन है यदि किसी भी प्रकार कोई परमिशन नहीं है तो इंटर कर देते हैं।

Use basic facility off –

नया लेवल पहले से बनी हुई सिक्योरिटी लेवल पर ही आधारित होता है अब आप पॉप अप मेनू के ऑप्शन ओनर डाटा इंटर को सेलेक्ट कर ले।

Cut of date for Backdated Voucher –

इस विकल्प के द्वारा आप बैक डेट वाउचर को बनाने या ऑर्डर करने की डेट के परमिशन देते हैं यह एक एडिशनल कंट्रोल है।

Disallow the following facilities –

जैसे ही कर्सर बाई तरफ के कॉलम में आता है एक पॉप अप मेनू आता है और एक्सेस के टाइप की लिस्ट दिखाई देती है यहां आप जिन सुविधाओ को नहीं देना चाहते हैं उन्हें चुन सकते हैं।

User and Password –

हर यूजर के लिए पासवर्ड बनाने के लिए कंपनी इनफार्मेशन के सिक्योरिटी कंट्रोल के यूजर एंड पासवर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें करते ही यूजर को पासवर्ड देने के लिए स्क्रीन खुल जाएगी।

 

FAQ’S

1. टैली में सुरक्षा से आप क्या समझते है ?

टैली में हमें अपने डाटा प्राइम और समय दोनों के लिए समय पर अच्छे application का उपयोग करना होता है जिससे हम टैली पर बिना रुके अपना वर्क कर सके इसलिए हमें टैली में सुरक्षा का पूरा ध्यान देना पड़ता है।

2. टैली में सिक्योरिटी फीचर का क्या उद्देश है?

टैली हमारे डाटा की सुरक्षा के लिए टैली 128 bit xml application का उपयोग करता है (टैली बोल्ट के साथ उपलब्ध)

 

Conclusion (निष्कर्ष) – 

tally security in hindi – टैली के द्वारा हम किसी भी कंपनी का डाटा बना सकते है कंपनी में वर्क करने वाले वर्कर का डाटा जायदातर टैली में ही रिकॉर्ड किया जाता है क्योकि टैली वो सभी प्रोग्राम मौजूद रहते है जिसकी हमें जरूरत रहती है तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी मुझे आशा है कि आपको बहुत अच्छी लगी होगी और हेल्पफुल रही होगी अगर आपका कोई सवाल है तो comment बॉक्स में comment करे तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!