Ads

कम्प्यूटर में ध्वनि का प्रयोग करने के लिए आवश्यक हार्डवेयर कौन-कौन से है ?

Sound in Computer – नमस्कार दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग pramodcomputerblog पर स्वागत है आज की यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है क्यू कि आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे कि कम्प्यूटर में ध्वनि का प्रयोग करने के लिए आवश्यक हार्डवेयर कौन-कौन से है ? के बारे में विस्तार से जानकारी देगे कंप्यूटर में साउंड के लिए हमें बहुत प्रका र के साउंड की जरूरत पड़ती है तभी आप कंप्यूटर में साउंड म्यूजिक का आनंद ले सकते है तो दोस्तों शुरू करते है –

कम्प्यूटर में ध्वनि के आवश्यक हार्डवेयर  (Hardware Devices use for sound in computer)

Hardware Devices – कम्प्यूटर में ध्वनि के उपयोग के लिए आवश्यक हार्डवेयर कम्प्यूटर को ध्वनि पर कार्य करने के लिए निम्न हार्डवेयर की आवश्यकता होती है –

  1. Sound card –
  2. Audiophile and recording card –
  3. Midi device or controller –
  4. Sound mixer –

 

1. Sound card –

मल्टीमीडिया पर कार्य करने के लिए कम्प्यूटर में sound card होना आवश्यक है। पहले साउंड कार्ड अलग से मदरबोर्ड पर लगाया जाता था। लेकिन वर्तमान में यह मदरबोर्ड के साथ जुड कर आता है। साउंड कार्ड को audio card भी कहा जाता है। इस कार्ड के बाहर की ओर विभिन्न स्लॉट दिये जाते है, जिसमे स्पीकर, मायक्रोफोन आदि जोडा जाता है। साउंड कार्ड का मुख्य कार्य प्राप्त एनालॉग ध्वनि संकेतो को डिजीटल संकेतो में बदलना है। इसमे निम्न मुख्य हिस्से होते है।

  1.  Digital to analog convertor (DAC)
  2.  Analog to digital convertor (ADC)
  3.  Peripheral Component Interconnect (PCI) मदरबोर्ड से जोडने के लिए
  4.  Output unit (माइक, स्पीकर आदि जोडने के लिए)

 

Ads

2. Audiophile and recording card –

बेहतर गुणवत्ता के लिए एवं व्यावसाईक कार्य के लिए इस प्रकार के कार्ड का उपयोग किया जाता है। यह कार्ड एनॉलाग संकेतो को बेहतरी तरीके से प्राप्त करता है, तथा रिकार्डिंग के समय उत्पन्न शोर को कम कम रिकार्ड करता है। तथा इसमें multiple channel input आदि की भी सुविधा होती है। लेकिन इस प्रकार के कार्ड कुछ मंहगे होते है। Hardware Devices –

ध्वनि इनपुट (mic) –

  • ध्वनि को कम्प्यूटर में डालने के लिए Mic या microphone का प्रयोग किया जाता है। इसे साउंडकार्ड से जोड़ा जाता है। माइक का मुख्य काम, आवाज को को ग्रहण कर उसे साउंड कार्ड तक भेजता है।
  • माइक की गुणवत्ता पर, रिकार्ड होने वाले ध्वनि की गुणवत्ता निश्चित होती है। इसे साधारणतः 2.5mm jack कनेक्टर से साउंड कार्ड से जोडा जाता है, लेकिन वर्तमान में usb connector से जुडने वाले माइक उपलब्ध है।
  • यदि आपके कम्प्यूटर मे साउंड कार्ड नही है, तब usb माइक का प्रयोग किया जाता है। इसमे स्वंय प्रोसेसर होता है, जो एनालॉग संकेतो को डिजीटन संकेतो मे परिवर्तित करता है।
  • म्यूजिक आदि रिकार्ड करने के लिए professional microphones का उपयोग किया जाता हैं। कुछ माइक मे amplification की भी सुविधा होती है, जिससे आप आवाज का स्तर कम या अधिक कर सकते है।

ध्वनि आउटपुट (Speaker) –

  • स्पीकर का मुख्य काम, कम्प्यूटर में प्राप्त ध्वनि संकेतो कों प्रसारित करना है। कार्य के अनुसार स्पीकर का आकार तय किया जाता है।
  • वर्तमान में wireless speaker भी उपलध है, जो साधारणतः Bluetooth कनेक्शन में कार्य करता है।
  • उपरोक्त ध्वनि पर कार्य करने के लिए मुख्य डिवाइस है, इसके अतिरिक्त कुछ डिवाइस की आवश्यकता कार्य के अनुसार हो सकती हैं।

 

3. Midi device or controller –

sound in computer म्युजिकल डिवाइस जैसे गिटार आदि को कम्प्यूटर से जोडने के लिए होता है। यह डिवाइस विभिन्न डिवाइस से निकलने वाली ध्वनि को कम्प्यूटर में संग्रहित करने के लिए प्रयोग होता है। जैसे electronic musical keyboard पर कोई धुन बजाई जाती है। midi control डिवाइस, डाटा का pitch, note, आदि को कम्प्यूटर में भेजता है।

4. Sound mixer –

इन डिवाइस का उपयोग विभिन्न ध्वनि चैनल को नियंत्रित करने के लिए एवं कम्प्यूटर प्राप्त ध्वनि को विभिन्न प्रभाव देने के लिए होता है।

 

कम्प्यूटर पर जोडने के लिए विभिन्न प्रकार के साउंड कार्ड –

कम्प्यूटर पर जोडने के लिए विभिन्न प्रकार के साउंड कार्ड उपलब्ध है –

  • Motherboard sound card –
  • Standard sound card –
  • External sound adaptor

 

  • Motherboard sound card –

इस प्रकार के साउंड कार्ड, मदरबोर्ड में लगभग सभी मदरबोर्ड साउंड कार्ड के साथ ही आते है।

  • Standard sound card –

इस प्रकार के साउंड कार्ड को मदरबोर्ड के स्लॉट में जोडा जाता है। इस साउंड कार्ड मे स्वंय का प्रोसेसर होता है। जिससे इससे कार्यक्षमता बढ़ जाती है। इसमे कुछ 24 bit recording या multi channel sound आदि प्रकार के कार्ड भी उपलब्ध है।

  • External sound adaptor –

sound in computer इस प्रकार के कार्ड, कम्प्यूटर के बाहर से ही जोडे जाते है। यह एक बाक्स के रूप में होता है, जिसके एक तरफ कनेक्टर होता है, जो कम्प्यूटर से जोडा जाता है। यह कनेक्टर usb से जोडा जाता है। तथा दूसरी ओर माइक, स्पीकर आदि के लिए कनेक्शन होते है।

 

FAQ’S

1. ध्वनि को कम्प्यूटर में डालने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

ध्वनि को कम्प्यूटर में डालने के लिए Mic या microphone का प्रयोग किया जाता है।

2. मल्टीमीडिया पर कार्य करने के लिए क्या आवश्यक है ?

मल्टीमीडिया पर कार्य करने के लिए कम्प्यूटर में sound card होना आवश्यक है।

 

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट कम्प्यूटर में ध्वनि का प्रयोग करने के लिए आवश्यक हार्डवेयर कौन-कौन से है ? कैसी लगी मुझे आशा है कि आपको मेरी यह पोस्ट बहुत ही हेल्पफुल रही होगी अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ भी जानना चाहते है तो comment करे तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!