पर्ची से आधार कार्ड कैसे चैक करे Enrollment id se aadhar card check in hindi 2024

Enrollment id aadhar card check – नमस्कार दोस्तों आपका इस pramodcomputerblog पर स्वागत है आज हम आपको बतायेगे की नामांकन पर्ची से आधार कार्ड कैसे चेक करते है आधार कार्ड भारतीय नागरिको का एक सबसे महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण-पत्र माना जाता है क्यों कि हर जगह पर सबसे पहले आधार कार्ड को ही अनिवार्य माना गया है जो विभिन्न प्रकार सरकारी तथा गैर सरकारी काम या नौकरी के लिए आवश्यक होता है। यह भारत सरकार द्वारा भारत में निवासित भारतीय नागरिको के लिए जारी किया गया है। अब अगर आपने अपना नया आधार कार्ड बनवाया है या उसमें किसी भी प्रकार की जानकारी को अपडेट करवाया है तो आपके दिमाग में यह सवाल उठता है कि हम अपना आधार कैसे चैक करे। तो दोस्तो आज की इस पोस्ट में आप बड़ी ही आसानी से अपना आधार कार्ड चैक कर सकते है तो चलिए दोस्तो शुरु करते हैं-

नामांकन पर्ची क्या होती है (what is Enrollment id)

नामांकान पर्ची आधार कार्ड को पता करने का एक दस्तावेज होता है। नामांकन पर्ची आधार कार्ड बन- बाने वाले के पास होता है जो कि उसको आधार कार्ड सेंटर से मिलती है इसमें उस व्यक्ति एक Enrollment id दी जाती है जिसमे Enrollment id तारीख तथा समय को दर्शाया जाता है। पर्ची में उस व्यक्ति का नाम, पता. जन्मतिथि दर्शाया जाती है। जो आपकी पहचान को दर्शाता है।

पर्ची से आधार कार्ड कैसे चैक करे Enrollment id se aadhar card check in hindi 2024

पर्ची से आधार कार्ड को चैक करना (How to check aadharcard enrollment id)

आप अपनी नामांकन पर्ची के द्वारा ही आप अपना आधार कार्ड स्टेट्स चैक सकते इसके लिए आपके पास पर्ची होनी चाहिए जिसमे Enrollmet id तारीख तथा समय दिया रहता है इन सभी को मिलाकर 28 अंक बनते है जिसे EID कहा जाता है

तो चलिए दोस्तो अपना आधार कार्ड चैक करते हैं –

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल लेपटाप या ब्राउजर, Chrome पर गूगल, Firefox आदि कोई भी इंटरनेट ब्राउजर को OPEN करेगे।
  • अब आप गूगल पर UIDAI.GOV.IN लिखकर सर्च करेगे
  • अब आपके सामने uidai की पहली लिंक दिखेगी जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी भाषा का चुनाव करना है।

पर्ची से आधार कार्ड कैसे चैक करे Enrollment id se aadhar card check in hindi 2024

  • जैसे- आप अपनी भाषा का चुनाव करते हैं तो यह हमें आधार कार्ड की OFFICIAL बेवसाइट पर पहुंचा देता है। यह आपको Unique Identification Authority OF india आधार कार्ड पर Redriect करेगा।
  • अब आपको दूसरे नंबर पर नीचे की तरफ Check Aadhar Update Status पर क्लिक करना है

पर्ची से आधार कार्ड कैसे चैक करे Enrollment id se aadhar card check in hindi 2024

  • अब आपको यहाँ पर 3 ऑपशन दिखाई देगे –
  1. Enrollnet ID
  2. SRN
  3. URN

पर्ची से आधार कार्ड कैसे चैक करे Enrollment id se aadhar card check in hindi 2024

  • यहा पर आपको नामांकन पर्ची द्वारा अपने आधार कार्ड का स्टेट्स चैक करना है तो आपको 1 नम्बर वाले Enrollment ID को select करना होगा
  • यहाँ पर आपको 14 Digit का Enrollment id डालना होगा
  • ठीक नीचे तारीख डालनी होगी और तारीख के नीचे समय भी डालना होगा ।
  • तथा लास्ट मे नीचे की तरफ 6 Digit का कैप्चरा डालना होगा।
  • यह सब जानकारी डालने के बाद आपको नीचे submit वाले बटन पर click करना होगा।
  • यदि आपका आधार कार्ड बन गया होगा तो यह Your Aadhar has been generated लिख कर दिखाई देगा।
  • अगर आपका आधार नहीं बना है तो यहाँ पर आपको Pending या Under processing लिखा हुआ दिखाई देगा।

पर्ची से आधार कार्ड कैसे चैक करे Enrollment id se aadhar card check in hindi 2024

 

FAQ’S

1. नामांकन पर्ची में Enrollment id कितनी अंक की होती है ?

नामांकन पर्ची में Enrollment id – 14 अंक की होती है तथा इसमे तारीख और समय मिलाकर 28 अंक की होती है

2. नामांकन पर्ची कहाँ से मिलती है।

नामांकन पर्ची आधार कार्ड सेंटर से मिलती है ?

3. आधार कार्ड की स्थिति जाँच के लिए क्या शुल्क है।

आधार कार्ड की स्थिति जाँच के लिए किसी भी प्रकार का  शुल्क नहीं है. यह पूरी तरह से निशुल्क है।

 

Conclusion (निष्कर्ष) –

तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट पर्ची से आधार कार्ड कैसे चैक करे Enrollment id se aadhar card check 2024 कैसी लगी मुझे आशा है कि आपको बहुत पसंद और हेल्पफुल रही होगी अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कोई जानकारी चाहते है तो comment करे तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!