Ads

डिजिटल लॉकर क्या है इसकी क्यों आवश्यकता होती है? हिंदी में जानकारी

DIgital Locker kya hai –  नमस्कार दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग pramodcomputerblog पर स्वागत है आज आपको इस पोस्ट डिजिटल लॉकर क्या है इसकी क्यों आवश्यकता होती है? के बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेगे digital locker भारत सरकार द्वारा चलाई गई सबसे अच्छा ऑनलाइन प्लेटफार्म है इसमे आप आप आपने सबसे जरूरी docoument को ऑनलाइन के द्वारा रख सकते है क्योकि digital locker में अपने docoument की जिम्मेदारी भारत सरकार की होती है इसलिए भारत के लोग अपने docoument को सुरक्षित रखने के लिए इस digital locker (digilocker) का उपयोग सबसे जायदा किया जाता है जिससे लोग अपने docoument का उपयोग कभी भी कही भी कर सकते है तो चलिए दोस्तों इसके बारे में विस्तार से जानते है –

 

डिजिटल लॉकर क्या है (What is digital locker)

Digilocker in hindi – भारत सरकार की संचर और IT मंत्रालय के द्वारा प्रबंधित इस वेबसाईट पर उपलब्ध आधारित सेवा के द्वारा उपयोगकर्ता Birth  प्रमाण पत्र, Passport, Markseet प्रमाण पत्र जैसे – सबसे महत्पूर्ण दस्तावेज को Online सुरक्षित रख सकते हैं। यह सुविधा पाने के लिए उपयोग करता के पास भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया आधार कार्ड होना सबसे जरूरी होता है। अपना आधार अंक डाल कर उपयोगकर्ता अपना डिजिलॉकर खाता खोल सकते हैं और अपने जरूरी दस्तावेज सुरक्षित रख सकते हैं।

  • आधार अंक की अनिवार्यता होने की वजह से यह तय किया गया है कि इस सरकारी सुविधा का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिक ही ले सकें और जिसका भी खाता हो, उसके बारे में सभी जानकारी सरकार के पास हो।
  • कोई भी अनाधिकृत, झूठा और अप्रमाणित व्यक्ति इसका उपयोग ना कर सके इसके लिये आधार कार्ड होने की अनिवार्यता कि है क्यूंकि आधार कार्ड भी भारत सरकार द्वारा पूरी जाँच पड़ताल के बाद ही जारी किया जाता है।
  • इस तरह से इस प्रणाली के दुरुपयोग की संभावना बेहद कम हो जाती है। इस सुविधा की खास बात ये हैं कि एक बार लॉकर में अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद आप कहीं भी अपने प्रमाणपत्र की मूलप्रति के स्थान पर अपने डिजिलॉकर की वेब कड़ी (यूआरएल) दे सकेंगे।
  • भारत के संचार एवं आईटी मंत्रालय की शाखा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौ‌द्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई) ने जुलाई 2015 में डिजिटल लॉकर का बीटा संस्करण जारी किया है। इस संस्करण का नाम डिजीलॉकर रखा गया है।

 

डिजिटल लॉकर की भाषा –

वर्तमान में यह वेबसाईट 2 प्रकार की भाषा में उपलब्ध है –

Ads
  1. हिंदी
  2. अंग्रेजी

भाषाओं में उपलब्ध है। भारत सरकार के सूचना सूचना एवं आईटी विभाग द्वारा प्रबन्धित यह लॉकर सेक्योर सॉकेट लेयर (SSL), के द्वारा HTTPS सुरक्षा प्रणाली द्वारा सुरक्षित है जो कि फिलहाल वेबसाइट सुरक्षा के लिए सबसे सुरक्षित प्रणाली है।

 

डिजीटल लॉकर पर रजिस्टर करना –

  • कार्य-प्रणाली डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए आपको डिजिलॉकर की वेबसाइट पर जाकर अपना खाता खोलना होगा।
  • पंजीकरण करने के लिए आपको मुख्यपृष्ठ पर (अभी रजिस्टर करें) नामक बटन दबाना होगा और
  • फिर नए खुले पृष्ठ पर अपने आधार कार्ड का नंबर डालना होगा।
  • फिर आप ओटीपी या अंगुली के निशान के जरिए लॉगिन (अंदर प्रवेश) कर सकते हैं।
  • लॉगिन होने के बाद आपसे जो सूचना मांगी जाए उसे भरें।
  • इसके बाद आपका खाता बन जाएगा।
  • खाता खुलने के बाद आप कभी भी इस पर अपने व्यक्तिगत दस्तावेज डाल (अपलोड कर) सकेंगे और बिना किसी शुल्क के सुरक्षित रख सकेंगे।

 

डिजीटल लॉकर की सुविधाए –

  • डिजिटल लॉकर (Digital loker) की सबसे अच्छी सुविधा यह भी हैं कि उपयोगकर्ता कही भी रह रहा हो वहा से भी और किसी भी जगह से अपने docoument को इसके माध्यम से जमा कर सकते हैं।
  • digiloker में इन सभी docoument को पूरी तरह से फ्री  सुरक्षित रख सकते हैं।
  • किसी भी सरकारी काम जहाँ दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियाँ देना अनिवार्य होता है।
  • वहाँ मूलप्रति या उसकी छायाप्रति देने की बजाय अपने लॉकर का यूआरएल दे सकते हैं।
  • अधिकारी वहाँ से इन प्रमाणपत्रों को देख सकते हैं।
  • इस तरह से भारतीय नागरिकों को कही भी अपने जरूरी Docoument को लेकर घूमने की कोई आवश्यकता नहीं है।

डिजिटल लॉकर स्कीम में हर भारतीय जिसके पास सरकार द्वारा प्रदान किया गया खुद का आधार कार्ड नंबर होता है वह यहाँ पर अपने एकेडेमिक, Medical रिकॉर्ड, passport और Pancard जैसे – docoument को digital रूप में यहाँ पर हम भारत सरकार की देखरेख में रख सकता है। यहाँ दस्तावेजों के डिजिटल स्वरूप से मतलब उनका चित्र है। मूल मुद्रित प्रति तो उस व्यक्ति के पास ही रहेगी, सिर्फ उसकी छायाप्रति ही वेबसाइट पर रखनी होगी। इसको ही डिजिटल प्रारूप कहते हैं। 

 

FAQ’S

1. डिजिटल लॉकर किस प्रकार की अनुमति देता है ?

डिजिटल लॉकर अधिकृत उपभोक्ताओं, एजेंसियों को किसी भी समय और कहीं भी अपने दस्तावेजों को सुरक्षित तरीके से अपलोड और साझा करने की सुविधा देता है।

 

2. डिजिटल लॉकर का उपयोग करना सही है ?

जी हां,  डिजिटल लॉकर का उपयोग करना बहुत ही अच्छा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसमे हम अपने docoument को कही भी और कभी भी सुरक्षित रख सकते है

 

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट डिजिटल लॉकर क्या है इसकी क्यों आवश्यकता होती है? बहुत अच्छी और हेल्पफुल रही होगी अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल का जवाब चाहते है तो comment बॉक्स में comment करे तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!