माइक्रोप्रोसेसरों का विकास (Development of Processors) हिन्दी में

(Development of Processors) – नमस्कार दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग pramodcomputerblog पर स्वागत है आज हम आपको इस पोस्ट में माइक्रोप्रोसेसरों का विकास (Development of Processors) पूरी जानकारी हिन्दी में पूरी जानकारी देने की कोसिस करेगे माइक्रो कम्प्यूटर या पर्सनल कम्प्यूटर का आधार माइक्रोप्रोसेसर ही है। पुराने दिनों में कम्प्यूटर एक बड़े ट्रक के आकार का होता था तथा उनमें प्रयुक्त तार की लम्बाई दिल्ली तथा कोलकता के मध्य की दूरी के बराबर हुआ करती थी। माइक्रोप्रोसेसर के विकास के साथ ही कम्प्यूटरों के आकार डेस्क तथा हथेली के बराबर हो गये तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –

अब तो कम्प्यूटर आपकी कलाई घड़ी में भी अन्तःस्थापित (embedded) होने लगे। कम्प्यूटरों को अधिक पोर्टेबल तथा तेज़ बनाने में माइक्रोप्रोसेर्स का महत्वपूर्ण योगदान है। यद्यपि आज कई प्रोसेसर निर्माता जैसे मोटोरोला, ए.एम.डी. इत्यादि हैं परन्तु इन्टेल को प्रोसेसर निर्माण में पथप्रदर्शक माना जाता है तथा आज भी यह सर्वोत्तम स्थान पर है।

 

माइक्रोप्रोसेसरों का विकास (Development of Processors)

  1.  इण्टेल 4004 (Intel 4004)
  2.  इण्टेल 4040 (Intel 4040) 
  3.  इण्टेल 8008 (Intel 8008) 
  4.  इण्टेल 8080 (Intel 8080)  
  5.  इण्टेल 8086 (Intel 8086) 
  6.  इण्टेल 8088 (Intel 8088) 
  7.  इण्टेल 80186 (Intel 80186)  
  8.  इण्टेल 80186 (80186) Intel 
  9.  इण्टेल 80188 (Intel 80188) 
  10.  इण्टेल 80286 (Intel 80286) 
  11.  इण्टेल 80386 (Intel 80386) 
  12.  इण्टेल 80386SX (Intel 80386SX) 
  13.  इण्टेल 486 (Intel 486) 

 

1. इण्टेल 4004 (Intel 4004) :-

इण्टेल 4004 विश्व का पहला माइक्रोप्रोसेसर था जिसे सन् 1971 में जारी किया गया था। इसमें 2300 ट्रांजिस्टर्स लगे थे और इसका उद्देश्य इसे कैल्कुलेटर में प्रयोग करना था। यह 4 बिटों में प्रोसेस करता था, लेकिन इसके निर्देश डाटा 8 बिट लम्बे होते थे। प्रोग्राम और डाटा मेमोरी अलग-अलग होती थी। इसमें सोलह 4-bit  (या फिर 8-bit) सामान्य उद्देश से Register होते थे। INTEL 4004 में 46 (instruction) हुआ करते थे।

 

2. इण्टेल 4040 (Intel 4040) :-

इण्टेल 4040 इण्टेल 4004 का विस्तारित प्रोसेसर था। इसका प्रयोग मुख्य रूप से गेम्स, परीक्षण, विकास तथा नियंत्रण उपकरण में होता था। 4040 का पैकेज 4004 से दोगुना चौड़ा था। इसमें 4004 के 16 पिनों के मुकाबले 24 पिन थे। 4040 में 14 इंस्ट्रक्शन जोड़े जाने के अतिरिक्त बड़े (8 लेवल) स्टैक, 8 किलोबाइट प्रोग्राम मेमोरी तथा पहले 8 रजिस्टर की shadows सहित इंटरप्ट क्षमताएँ (interrupt capabilities) थीं।

3. इण्टेल 8008 (Intel 8008) :-

इण्टेल 8008 सबसे पहला 8 बिट का माइक्रोप्रोसेसर था। इसका कोड नाम 1202 था। इस माइक्रोप्रोसेसर को कन्ट्रोल टर्मिनल कॉरपोरेशन (Control Terminal Corporation) के लिये टर्मिनल कन्ट्रोलर में प्रयोग हेतु बनाया गया था। 8008 इण्टेल के लिये एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण बदलाव था। इसी के कारण बाद में एक शक्तिशाली 8080 प्रोसेसर का निर्माण संभव हुआ जिसमें 8008 इंस्ट्रक्शन सेट थे।

4. इण्टेल 8080 (Intel 8080) :- 

इण्टेल 8080 इण्टेल 8008 का उत्तरवर्ती (successor) था। 8080 में एक 16-बिट ऐडूस बस तथा एक 8-बिट डाटा बस थी। इसमें 8-बिट के सात रजिस्टर (छः को तीन 16-बिट रजिस्टर के रूप में समायोजित किया जा सकता था), मेमोरी के एक 16-बिट स्टैक प्वाइन्टर (जिसने 8008 के आन्तरिक स्टैक को प्रतिस्थापित किया था) जैसा कि मेमोरी मैप्ड डिवाइस में आवश्यक था तथा एक पिन थी जिसकी सहायता से स्टैक अधिकृत मेमोरी के अलग बैंक (bank) को अधिकृत कर पाता था। इसके तुरंत बाद ही मोटोरोला 6800 आया।

5. इण्टेल 8086 (Intel 8086) :-

इण्टेल 8086 पुराने आई.बी.एम. पर्सनल कम्प्यूटरों में प्रयोग होने वाला 16 बिट माइक्रोप्रोसेसर था। इण्टेल 8086 एक ही रजिस्टर के साथ इण्टेल 8080 तथा इण्टेल 8085 डिज़ायन पर आधारित था, परन्तु इसे 16 बिट में विस्तारित किया गया था।

6. इण्टेल 8088 (Intel 8088) :-

इण्टेल 8088 16-बिट रजिस्टर तथा 8-बिट डाटा बस के साथ इण्टेल 8086 का ही विकसित रूप था। 8088 आई.बी.एम. पर्सनल कम्प्यूटर में प्रयोग होने वाला प्रोसेसर था।

7. इण्टेल 80186 (Intel 80186) :- 

इण्टेल 80186 माइक्रोप्रोसेसर इण्टेल के द्वारा लगभग 1982 में विकसित किया गया था। 80186 इण्टेल 8086 तथा इण्टेल 8088 प्रोसेसर्स का सुधरा हुआ रूप था। ये बहुत सारे कम्प्यूटरों में प्रयोग नहीं किए जाते थे, परन्तु इसमें एक उल्लेखनीय अपवाद (exception) माइण्डसेट (Mindset) था जो उस समय का अत्याधुनिक कम्प्यूटर था। इसका उपयोग (Embedded) प्रोसेसर की तरह होता था।

8. इण्टेल 80186 (80186) Intel : –

इण्टेल 80186 माक्रोप्रोसेसर इण्टेल के द्वारा लगभग 1982 में विकसित किया गया था। 80186 इण्टेल 8086 तथा इण्टेल 8088 प्रोसेसर्स का सुधरा हुआ रूप था। इसमें 16-बिट बाहरी बस (External Bus) थे तथा यह 8-बिट बाह्य डाटा बस के साथ इण्टेल 80188 के रूप में भी उपलब्ध था। 80186 तथा 80188 के प्रारम्भिक क्लॉक रेट 6 मेगाहर्ज था। ये बहुत सारे कम्प्यूटरों में प्रयोग नहीं किए जाते थे, परन्तु इसमें एक उल्लेखनीय अपवाद (exception) माइण्डसेट (Mindset) था जो उस समय का अत्याधुनिक कम्प्यूटर था। इसका प्रयोग इम्बेडेड (Embedded) प्रोसेसरों की भाँति होता था।

9. इण्टेल 80188 (Intel 80188) : –

इण्टेल 80188 8-बिट एक्सटर्नल डाटा बस के साथ इण्टेल 80186 का ही वर्ज़न था। इसमें 16 बिट के बदले एक्सटर्नल डाटा बस का प्रयोग हुआ था। इससे पेरिफेरल्स (peripherals) को जोड़ना सस्ता था।

10. इण्टेल 80286 (Intel 80286) : –

इण्टेल 80286 को 286 या 1286 भी कहा जाता है। इस प्रोसेसर को भी इण्टेल ने विकसित किया था। 80286 प्रोसेसर में 16-बिट डाटा बस थी तथा मेमोरी मैनेजमेन्ट यूनिट को समाहित करता था जो मल्टीटास्किंग की एक सीमित मात्रा की अनुमति देता था। 80286 प्रोसेसर का प्रयोग आई.बी.एम. पी.सी.ए.टी. (IBM PCAT) पर्सनल कम्प्यूटरों के साथ होता था।

11. इण्टेल 80386 (Intel 80386) : –

इण्टेल 80386 इण्टेल 80286 माइक्रोप्रोसेसरो का उत्तरवरती (successor) processer था। यह पहला Intel processer था जिसमें 32-bit डाटा बस तथा ऐड्स बस थी। यह 4 गीगाबाइट (2^32 बाइट) मेमोरी को रिफर (refer) कर सकता था, फिर भी आई.बी.एम. पी.सी. में सामान्य रूप से 16 मेगाबाइट अधिक थी। 386 में एक से अधि क एप्लिकेशन प्रोग्राम को एक ही समय में (386 विशिष्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर एक्जिक्यूट हो रहे) सेफ मोड का प्रयोग कर एक्जिक्यूट होने की अनुमति थी।

12. इण्टेल 80386SX (Intel 80386SX) : –

इण्टेल 80386SX इण्टेल 80386 का धीमी गति वाला वर्ज़न था। इसमें 32-बिट डाटा बस के बजाय 16 बिट डाटा बस का प्रयोग होता था। इसमें 24-बिट का ऐड्रस बस थी। यह 286 से अधिक तेज था तथा उससे भी महत्वपूर्ण यह था कि यह पूर्ण आकार 386 (full-size 386) की भाँति विद्यमान डॉस एप्लिकेशन्स को चलाने में अधिक Flexibility प्रदान करता था।

13 . इण्टेल 486 (Intel 486) : –

इण्टेल 486 को 1486 या iAPX80486 या इण्टेल DX4 तथा आमतौर पर इसे 486 ही कहा जाता है। यह इण्टेल CISC माइक्रोप्रोसेसर की श्रृंखला में से है जो इण्टेल 80×86 परिवार के प्रोसेसर का एक अंश था। 486 प्रोसेसर अपने तत्काल पूर्ववर्ती इण्टेल 80386DX के समान था। इसमें मुख्य अंतर यह था कि 486 में एक ओप्टिमाइज्ड (optimised) इन्स्ट्रक्शन सेट था तथा इसमें ऑन-चिप इंटीग्रेटेड इन्स्ट्रक्शन तथा डाटा कैशे (data cache), एक वैकल्पिक ऑन-चिप फ्लोटिंग प्वाइन्ट यूनिट (Floating Point Unit) तथा एक विस्तारित बस इन्टरफेस इकाई था। इन सुधार ने समान क्लॉक रेट (clock rate) पर ही इसकी कार्यक्षमता को लगभग दोगुना कर दिया। 486 का उत्तरवर्ती प्रोसेसर पेन्टियम था

 

FAQ’S

 1. इण्टेल 80386SX (Intel 80386SX) कैसा था ? 

इण्टेल 80386SX इण्टेल 80386 का धीमी गति वाला वर्ज़न था।

 

2. इण्टेल 80386 (Intel 80386) किस प्रकार की अनुमति थी ?

386 में एक से अधि क एप्लिकेशन प्रोग्राम को एक ही समय में (386 विशिष्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर एक्जिक्यूट हो रहे) सेफ मोड का प्रयोग कर एक्जिक्यूट होने की अनुमति थी।

 

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों आपको में यह पोस्ट माइक्रोप्रोसेसरों का विकास (Development of Processors) कैसी लगी आशा है आपको बहुत पसंद आई होगी और बहुत ही हेल्पफुल रही होगी अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो comment बॉक्स में comment करके जरूर बताये तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!