Ads

इंकजेट प्रिन्टर क्या है? प्रयोग, विशेषताये (what is Inkjet Printer in hindi)

Inkjet Printer in hindi –  नमस्कार दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग pramodcomputerblog पर बहुत बहुत स्वागत है आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेगे कि इंकजेट प्रिंटर inkjet printer क्या होता है तथा inkjet printer का प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है और इसकी विशेताए क्या-क्या है तो यह सब कुछ जानने के लिए आप आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –

इंकजेट प्रिन्टर क्या है? (what is Inkjet Printer in hindi)

Inkjet Printer in Hindi – इंकजेट प्रिंटर एक नॉन इम्पैक्ट प्रिन्टर है जिसमें एक नोजल (nozzle) से कागज पर स्याही की बूँदों की बौछार कर टेक्स्ट तथा आकृति छापी जाती है। ये प्रिन्टर घरेलू उपयोग के लिए सबसे लोकप्रिय प्रिन्टर होते हैं। इन दिनों, अधिकतर इंकजेट प्रिंटर में थर्मल इंकजेट या पाइज़ोइलेट्रिक (pygoelectric) इंकजेट प्रौद्योगिकी (technology) का प्रयोगः होता है।

थर्मल इंकजेट प्रिन्टर गर्म करने वाले तत्व का प्रयोग करता है। यह गर्म करने वाला तत्व (substance) द्रव्य स्याही को गर्म कर वाष्पीय बुलबुला (vapour bubble) बनाता है जो नोजल के माध्यम से कागज पर स्याही के बुंदों को फेंकता है। अधिकतर इंकजेट निर्माता इस प्रौद्योगिकी का प्रयोग इंकजेट प्रिन्टर्स में करते हैं।

 

इंकजेट प्रिंटर का प्रयोग –

पाइज़ोइलेक्ट्रीक इंकजेट प्रौद्योगिकी का प्रयोग सभी EPSON के प्रिंटर्स तथा औद्योगिकीय इंकजेट प्रिंटर्स में होता है। इस प्रकार के प्रिन्टर्स में गर्म करने वाले तत्व के बदले में प्रत्येक नोज़ल में पाइज़ोइलेक्ट्रीक क्रिस्टल का प्रयोग होता है।

Ads
  • पाइज़ोइलेक्ट्रीक क्रिस्टल प्राप्त विद्युत धारा के आधार पर रूप तथा आकार बदलते हैं तथा नोज़ल से कागज पर स्याही के छोटे-छोटे बूंदों को छोड़ते हैं।
  • थर्मल इंकजेट प्रिंटर्स में जलीय (aqueous) स्याही का प्रयोग होता है जो पानी, ग्लायकोल (glycol) तथा रंगों का मिश्रण होता है।
  • ये स्याही सस्ते होते हैं, लेकिन इसका प्रयोग केवल कागज या विशेष रूप से लेपित पदार्थों पर ही किया जा सकता है।
  • पाइज़ोइलेक्ट्रिक इंकजेट प्रिंटर में कई प्रकार की स्याही जैसे- सॉल्वेन्ट (solvent) स्याही, डाई सबलिमेशन स्याही इत्यादि का प्रयोग होता है तथा ये विभिन्न आलेपित (uncoated) पदार्थों पर टेक्सट और ग्राफिक्स छाप सकता है।

इंकजेट हेड डिजायन दो मुख्य समूहों में बंटा होता है।

  1. फिक्स्ड हेड
  2. डिस्पोजेबल हेड

 

1. फिक्स्ड हेड – फिक्स्ड हेड प्रिन्टर में ही बना होता है तथा प्रिन्टर जब तक चलता है यह सस्ते डिसपोजेबल हेड की अपेक्षाकृत अधिक स्पष्ट आउटपुट पैदा करता है।

फिक्सड हेड प्रिन्टरों के स्याही कार्टेज सस्ते होते हैं क्योंकि इसका प्रिन्ट हेड बदलना नहीं होता है। किन्तु हेड खराब हो जाने की स्थिति में पूरा प्रिन्टर ही बदलना पड़ता है।

2. डिस्पोजेबल हेड – डिस्पोजेबल हेड में इंक कार्टेज की बदलने की व्यवस्था रहती है। इसे कार्टेज में स्याही समाप्त होने की स्थिति में बदल दिया जाता है। इसके कारण स्याही कार्टेज की लागत बढ़ती है

  • इन काटेंज में उच्च क्वालिटी के प्रिंट हेड का उपयोग सीमित होता है। किन्तु इसमें प्रिंट हेड का नष्ट होना समस्यादायक नहीं होता क्योंकि इसे नये स्याही कार्टेज के साथ बदला जा सकता है।
  • कुछ निर्माताओं ने औद्योगिकीय उद्देश्यों के लिए अच्छा परिणाम देने वाले इंकजेट प्रिंटर्स बनाये हैं।
  • इन इंकजेट प्रिंटरों का प्रयोग विज्ञापन ग्राफिक्स व तकनीकी रेखाचित्र छापने में होता है।

 

इंकजेट प्रिंटर की विशेषताए (Advantages of in inkjet printer),

  • कम लागत। अच्छा परिणाम।
  • बिल्कुल स्पष्ट विवरणों के साथ छपाई करने में सक्षम।
  • चमकीले रंगों में छपाई करने में सक्षम।
  • चित्रों की छपाई के लिए उत्तम।
  •  उपयोग में आसान।
  •  डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर की अपेक्षाकृत अधिक शांत।
  •  वॉर्म-अप टाइम (गर्म होने में लगने वाला समय) की आवश्यता नहीं। इंकजेट प्रिंटर की कमियाँ (Disadvantages of an inkjet printer)
  •  प्रिंट हेड कम टिकाऊ। प्रिंट हेड क्लॉगिंग (clogging) तथा इसके नष्ट होने की संभावना अधिक।
  •  स्याही काटेज को बदलना महंगा।
  •  बड़ी संख्या में प्रिन्टिंग के लिए अच्छा नहीं।
  •  लेजर प्रिन्टर की तरह इसकी प्रिंटिंग गति तेज नहीं।
  •  स्याही का बहाव तथा किनारे पर स्याही लग जाने के कारण कागजों पर भद्दा प्रभाव।
  • जलीय स्याही पानी संवेदी (water sensitive) होती है जिसके कारण पानी की एक बूँद भी भद्दापन ला सकती है।
  •  इंकजेट प्रिंट-आउटस् (print-outs) पर हाइलाइट मार्कर का प्रयोग मुश्किल।
  • कई उपभोक्ता (consumer) इंकजेट प्रिन्टर इन दिनों पुराने printer 15000 रुपये तक के कम दामों में बिक रहे हैं। हालांकि इंकजेट प्रिंटर की कीमत घटने के बावजूद उसके कार्टेज के दाम बढ़ ही रहे हैं।
  • किन्तु इंकजेट प्रिन्टर के उपभोक्ता के पास कार्टेज में दोबारा स्याही भरने का विकल्प मौजूद होता है जो प्रिन्टिंग लागत को लगभग 5-7 गुणा कम कर देता है।

 

FAQ’S 

1. इंकजेट हेड डिजायन कितने समूह में बंटा होता है।

इंकजेट हेड डिजायन 2 समूह में बंटा होता है।

2. इंकजेट हेड डिजायन के 2 समूह कौन कौन से है।

  1. फिक्स्ड हेड
  2. डिस्पोजेबल हेड

 

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट इंकजेट प्रिन्टर क्या है? प्रयोग, विशेषताये (what is Inkjet Printer in hindi) कैसे लगी मुझे बताये मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट बहुत ही हेल्पफुल लगी होगी और अच्छी लगी होगी अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो comment बॉक्स में comment करे तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

 

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!