Ads

Rakba kya hota hai l रकवा क्या होता है ?

Rakba kya hota hai –  नमस्कार दोस्तों आपका pramodcomputerblog पर एक बार फिर से स्वागत है आज कि पोस्ट बहुत ही खास होने वाला है क्योकि आज के पोस्ट में आपको रकवा क्या होता है इसको मापने के उपकरण के बारे में भी बताया गया है क्योकि आजकल गाव हो शहर हर जगह पर जमीन को नापने के लिए रकबा नंबर सबसे महत्पूर्ण होता है रकबा एक ऐसा जरिया होता है जिससे किसी भी प्रकार की जमीन का पता लगाया जाता है कि यह जमीन किस के नाम पर है तथा रकबा से यह पता चलता है कि यह जमीन सरकारी है या निजी।  तो चलिए दोस्तों शुरू करते है-

Rakba kya hota hai l रकबा किसे कहते है ?

Rakba kya hota hai –    रकबा (Rakba) या अराजी अरवी भाषा का शब्द है जिसका मतलब है क्षेत्रफल। रकबा (Rakba) एक प्रकार का प्रमाणित माप होता है जिसका प्रयोग हम आज के वर्तमान समय में भूमि का क्षेत्र अर्थात जमीन का आकार और उसके क्षेत्रफल को मापने के लिए बहुत ही आवश्यक माना जाता है। सामान्य तौर पर यह एक इंटरनेशनल सामान्य मापक भी है रकबा का उपयोग जमीन का क्षेत्रफल मापने के लिए बहुत सारे देशो में उपयोग होता है।

Follow FOR – POST GDS UPDATE

Rakba meaning in hindi – रकबा (Rakba) को संगणकीयता में माप के लिए प्रयोग किया जाता है। इसमे हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि विभिन्न स्टूडेंट और शोधकर्ता इसको विभिन्न इकाईयो और मापतारक में प्रस्तुत कर सकते हैं  जैसे कि – वर्गमीटर ( square meter), वर्ग फुट (square foot), एकड़ (acre), गज (yard), गुंथा (knotted) आदि। इनमें से हर जमीन का क्षेत्रफल माप करने के लिए अपने लिए प्रचलित, सही इकाई और मापतारा का प्रयोग किया जाना सही रहता है।

 

Ads

रकबा का मूल्यांकन करना –

  • रकबा का मूल्यांकन (सीमाकन) एक निश्चित जमीन का क्षेत्रफल के आकार को माप करने के लिए किया जाता है, जैसे कि – जमीन का आकार-प्रकार, भवन, खेती का क्षेत्र, पार्क, या फिर किसी अन्य भू-संपत्ति का क्षेत्रफल आदि।
  • रकबा का प्रतिनिधित्व करने के लिए ‘क्षेत्रफल’ शब्द का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए, एक आयताकार पट्टी का रकबा (Rakba) “लंबाई × चौड़ाई” के रूप में माना जाता है, जहां पर  लम्बाई और चौड़ाई वस्तुओ के आयाम ही होते हैं।
  • इस तरह, रकबा (Rakba) एक आकारीय माप भी है जिसका प्रयोग किसी बड़ी-पट्टी, चौकोर वाली पट्टी, आयत, या अन्य आकार के गणितीय माप में किया जाता है।

 

रकबा में 01-10-18 और 01-10-18-10 का मतलब –

माना कि रकबा लिखा है 01-10-18 और 01-10-18-10 लिखा हो तो हम कैसे पता करे कि यह वास्तव में क्या होता है तो चलिए इसको हम जानते है तो इसमे हमको इसको इकाई के हिसाब से समझना पड़ता है जैसे-लट्ठा,धुर ,फुट,बीधा आदि।

तो चलो अब जानते है कि रकबा में 01-10-18 लिखा रहता है वह क्या होता है असल में हम इसको 01 को बीधा, 10 को कट्ठा, और 18 को धुर कह सकते है। साधारण भाषा में 01-10-18 को हम 01 बीधा, 10 कट्ठा, और 18 धुर कहते है।

और जहा पर 01-10-18-10 लिखा रहता है वहा हम इसको 01 को बीधा, 10 को कट्ठा, और 18 को धुर, 10 को धुरकी कह सकते है। साधारण भाषा में हम 01-10-18-10 को 01 बीधा, 10 कट्ठा, 18 धुर, और 10 धुरकी कहते है।

 

रकवा (Rakba) मापन के लिए जरूरी उपकरण –

रकवा (Rakba) मापन के लिए विभिन्न मापक उपकरण निम्नलिखित है-

  1. टेप माप
  2. लेजर मापक
  3. जियोडिसी
  4. विमान साधन

रकबा (Rakba) एक गणितीय शब्द भी माना जाता है जो किसी भूमि के आकार के माप को दर्शाने के लिए उपयोग होता है। रकबा (Rakba) वस्तुओं के दो सामान्यता बराबर आयाम की लम्बाई और चौड़ाई का क्षेत्रफल होता है।

 

FAQ’S

1. एक एकड़ में कितने डेसीमिल होते है?

एक एकड़ में 100.009275976 डेसीमिल होता है

2. एक डेसीमिल में कितना एकड़ होता है?

एक डेसीमिल में 0.00999907 एकड़. होता है

3. दस (10) एकड़ में कितने डेसीमिल होते है?

दस (10) एकड़ में 1000.09275976 डेसीमिल होता है .

4. 1 वर्ग फिट में कितने स्क्वायर फिट (square fit) होता हैं?

1 वर्ग फिट में 1 ही स्क्वायर फिट (square fit) होता हैं?

5. 1 रकबा कितना होता है –

माना कि किसी भी प्रकार की जमीन का क्षेत्रफल 10 डेसीमल है, या 1000 वर्ग मीटर (square meter) या 4000 वर्ग फीट (square feet) – तो यह उसी जमीन का रकबा (Rakba) होता है।

 

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों आप जानते है कि किसी भी जमीन का पता करने के लिए  की यह जमीन किस के नाम पर है तो सबसे पहले रकबा की बात आती है क्योकि रकबा सबसे महत्पूर्ण होता है जिससे जमीन के बारे में पता लगाया जाता है मुझे आशा है कि आपको मेरी यह पोस्ट बहुत अच्छी और हेल्पफुल लगी होगी अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो comment करे तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!