Ads

पोर्टल (Portal) क्या है? और पोर्टल (Portal) के 8 प्रकार कौन-कौन से है।

Portal in Hindi – नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपको पोर्टल (Portal) क्या है? और पोर्टल (Portal) के 8 प्रकार कौन-कौन से है। वेबसाइट की यह नई पीढ़ी भी फ्यूचर का वही आकर्षक व सुविधाजनक व्यवस्था जैसे समाचार सेवा, मैसेज बोर्ड, संदर्भ उपकरण, ईमेल, शॉपिंग तथा और भी बहुत कुछ उपलब्ध करा रहे हैं जिसने AOL को इतना लोकप्रिय बनाया था सिवाय इसके की ये सब कुछ निशुल्क कर रही हैं चुकि ये इंटरनेट के प्रवेश द्वार का काम करते हैं, इसलिए प्राय: पोर्टल के रूप में उल्लेखित किए जाने के लिए इन साइड में से अधिकांश नई नहीं है अपने आरंभिक अबतरनो में ये सही अर्थ में सर्च साइट के रूप में कार्यरत थी पोर्टल एक वह प्रोग्राम माना जाता है जिससे हम सब कुछ सर्च कर सकते है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –

 

पोर्टल (Portal) क्या है?

पोर्टल एक इंटरनेट गेटवे अथवा अन्वेषण के लिए जंपिंग ऑफ पॉइंट है  पोर्टल सर्च इंजन के अलावा डायरेक्टरीज द्वारा स्टॉक को उद्ग्रत करने तथा निशुल्क ई-मेल जैसी उपयोगी सेवा भी प्रस्तुत करते हैं यह विचार ऐसी या ना करने के उपयोग की सेवाओं प्रस्तुत करता है|

  • इंजन में से किसी एक को हम अपना होम पेज बना सकते हैं अन्य साइट के लिए केवल एक गेटवे होने के अतरिकित ये “रिटकी” बनी रहने के लिए भी प्रयासरत रहते हैं|
  • Yahoo जैसी अपग्रेड पोर्टल प्रशासक जानकारी के अनुसार प्रतिमाह 320 लाख से अधिक विजेता को 35% से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ प्राप्त कर रहे हैं|
  • एक वेबसाइट अथवा सर्विस वह है जो ईमेल, फॉर्म, सर्च इंजन और ऑनलाइन, शॉपिंग मॉल जैसी सेवाओं तथा संसाधनों की व्यापक व्यवस्था प्रदान करें प्रथम वेब पोर्टल AOL जैसी ऑनलाइन सेवा थी
  • जो वेब के लिए एक्सेस प्रदान करती थी परंतु आज पारंपरिक सर्च इंजन में से अधिकांश के द्वारा अपने आपको वेब पोर्टल में रूपांतरित कर लिया गया है जिससे कि वह विशाल जन समूह को आकर्षित कर सके|
  • अल्ताविस्ता,एक्सिट,लेकाश के रूप में भी हॉटस्पॉट से जो आर्गेनाइजेशन के लिए अव्यवस्थित वेबस लेकर आए किंतु अब सभी सर्च इंजन अंधाधुंध गति पर नई फ्यूचर का अंबार लगा रहे हैं ये सभी इस बात के लिए प्रयास कर रहे हैं कि हम हमारी ब्राउज़र के इंटरफॉल्ट होम पेज पर उनकी साइट को ही सेट करते हुए उनका उपयोग डेस्टिनेशन पर जाने के लिए करें
  • हमारी ब्राउज़र के डिफॉल्ट होम पेज पर उनकी साइट को ही सेट करती हुई उनका उपयोग करें डेस्टिनेशन पर जाने के लिए करें और दिन-प्रतिदिन पुनः उसी पर लौट अए|  यह वेब डेस्टिनेशन की निगाहें और आकर्षक समूह को अपने ग्रस्त में लेने का एक बेहतर उपाय है जिससे कि कोई साइट आने का अनिक एडवर्टाइज जाएंगे बैनर का विक्रय कर सके।

 

पोर्टल (Portal) के 8 प्रकार 

पोर्टल सभी समाधान का कोई एक उपाय नहीं है यद्यपि पोर्टल शब्द को अक्सर एंटरप्राइज इनफॉरमेशन पोर्टल के पर्यायवाची शब्द के रूप में प्रयुक्त किया जाता है जो कि वास्तव में अनेक और विभिन्न प्रकार के पोर्टल होते हैं इनमें से प्रत्येक विशिष्ट व्यावसायिक आवश्यकता के अनुरूप निर्मित होता है पोर्टल के प्रकार बहुत सारे हैं जो निम्नलिखित हैं

Ads
  1. वेब सर्चिंग पोर्टल
  2. ई-कॉमर्स पोर्टल
  3. सेल्फ सर्विस पोर्टल
  4. बिजनेस इंटेलिजेंस पोर्टल
  5. कोलैबोरेशन पोर्टल
  6. एंटरप्राइज इनफॉरमेशन पोर्टल
  7. ए लाइनिंग पोर्टल
  8. कम्युनिकेशन पोर्टल

 

1. वेब सर्चिंग पोर्टल

वेब सर्चिंग पोर्टल वेब का प्रारंभ पोर्टल से होता है याहू जैसी आरंभिक में पोर्टल ही है जिन्होंने प्राय सर्च इंजन के साथ पूर्व निर्धारित लिनक्स की श्रृंखला के रूप में सकल विषय वस्तु उपलब्ध कराई यह विषय परिस्थितियों में भी टिके रहने के लिए विज्ञान विज्ञापन पर निर्भर रहे हैं जो उनकी साइट पर काफी संख्या में दिए जाते हैं।

 

2. ई-कॉमर्स पोर्टल

ई-कॉमर्स पोर्टल अथवा इ-बिजनेस पोर्टल बाहा पार्टनर्स, कस्टमर्स और सप्लायर को सूचना को शेयरिंग करने की सहूलियत प्रदान करते हैं यह आमतौर पर ट्रांजिशनल प्रोफेशनल घटक होते हैं जो उत्पादन और सेवाओं की सूचना उपलब्ध है करते हैं तथा अक्षय सप्लाई चैन मैनेजमेंट के फीचर को भी शामिल रहते हैं एक कॉमर्स पोर्टल का लक्ष्य संबंधों का मूल्य संबंद करते हुए लागत को न्यूनतम करना है।

 

3. सेल्फ सर्विस पोर्टल

सेल्फ सर्विस पोर्टल कर्मचारी ग्राहक सप्लायर को उनके अपने बारे में सूचना एक्सेस करने की अनुमति प्रदान करते हैं और जैसी उनके स्वयं की आवश्यकता हो, उसके अनुरूप वह सुनिश्चित business प्रोसेसेज को सम्पंन  करता है।

ये पोर्टल प्राय: अपना स्वम कार्य करने के विकल्प के माध्यम से व्यवसाय की लागत कम करने के रूप में जाने जाते हैं EMPOLLYE सेल्फ सर्विस (ESS) पोर्टल मानव संसाधनों के संबंध में इस अथवा वित्तीय सेवाओं को आने के लिए प्रारंभ किए जाने का स्पष्ट आरंभिक बिंदु है।

 

4. बिजनेस इंटेलिजेंस पोर्टल

बिजनेस इंटेलिजेंस पोर्टल अथवा डिसीजन पोर्टल यूजर को डिसीजन मेकिंग प्रोसेस से अधिकार प्रदान करते हैं यूजर कंट्री पर डाटा स्टोर में से क्यूरी और रिपोर्ट के अनुमति देने के अतिरिक्त बिजनेस इंटेलिजेंस पोर्टल में एंड यूजर समूह तथा व्यक्तिगत लोगों के लिए टारगेट रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु बेल्ट-एंड-टूल्स भी होते है।

बिजनेस इंटेलिजेंस पोर्टल कंपनी के प्रदर्शन से संबंधित टॉप लेवल इनफॉरमेशन की अपेक्षा रखने वलेव एग्जीक्यूटिव्स की आवश्यकताओं की पॉटी करने साधारण काम चाहिए द्वारा मांगे जाने वाली अस्थाई रिपोर्ट के साथ ही साथ ही उन लोगों के लिए भी प्रयुक्त होते हैं जो संगठन के भीतर डेटा विश्लेषण में विशिष्ट भूमिका निभाते हैं।

 

5. कोलेबोरेशन पोर्टल

  • कोलेबोरेशन पोर्टल भौगोलिक तौर पर प्रक्नित वर्कफोर्स को परियोजना और व्यवसाय के चर्तुदेक कॉम्मन एक्स्सस अथवा रेलिंग पॉइंट के माध्यम से सामान कार्यों के साथ पारस्परिक क्रिया करने में सक्षम बनाते हैं।
  • कोलैबोरेशन पोर्टल यह सुनिश्चित करते हैं कि गैर तकनीकी स्टाफ क्वालिफिकेशन सेशन, वर्क ग्रुप,अथवा साइट को योजना सेटअप तथा ऑनलाइन वेब पेज प्रेजेंटेशन इत्यादि की रचना सहित संचालित कर सकें
  • कोलिबोरेशन पोर्टल नक्शा डॉक्यूमेंट जैसी ऑब्जेक्ट्स तक की साझेदारी करने के मार्गों सहित चैट व्हाइट बोर्ड तथा महत्वपूर्ण टक्कर्षण स्ट्रीम जैसी जेनेरिक टूल से प्रस्तुत करते हैं।

 

6. इंटरप्राइजेज इनफॉरमेशन पोर्टल

इंटरप्राइजेज इनफॉरमेशन पोर्टल विभिन्न प्रकार के सभी पोर्टल में से इंटरप्राइजेज इनफॉरमेशन पोर्टल सर्वाधिक जटिल होते हैं उनकी उद्देश्य अतिपरस्क होते हैं जो प्रतियोगी यूजर के लिए एक विशिष्ट अनुभव होता है।

इसके द्वारा प्रथक लेगसी सिस्टम को एक दूसरे के साथ गठबंधन करना करत हुई और बिजनेस प्रोसेस को जोड़कर प्राप्त किया जाता है इस प्रदेश में मल्टी स्टेप प्रोसेस को डिटेल पर क्लोज और बिजनेस रूल्स द्वारा सहारा प्रदान किया जाता है।

 

7. इ-लर्निंग पोर्टल

इ-लर्निंग पोर्टल किसी एकेडमी संस्था का डोमेन अधिक समय तक एकाकी नहीं रह सकता है इ-लर्निंग पोर्टल स्ट्रक्चर लर्निंग एक्सपीरियंस के माध्यम से विद्यार्थियों में व्यापक समाज के मार्गदर्शन पर केंद्रित होते हैं।

इ-लर्निंग पोर्टल दक्षताओं का परीक्षण करते हैं तथा व्यक्तिगत और गोपनीय रीति से फीडबैक उपलब्ध कराते हैं यह सिस्टम और बिजनेस प्रोसेस के साथ प्रशिक्षण एवं सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में पारस्परिक क्रिया भी कर सकते हैं।

 

8. कम्युनिकेशन पोर्टल

कम्युनिकेशन पोर्टल मैसेजिंग के विभिन्न प्रकारों को एक ही स्थान पर संकलित करते हैं यह ईमेल, वॉइस, मोबाइल, वेब पेज इत्यादि को इस रूप में एक साथ लाते हैं कि किसी भी समय मल्टीपल इंटरफेस और लोकेशन में इन्हें एक्सिस और नियंत्रण किया जा सके कोई भी व्यक्ति फिर इन्हें अपने अनुकूल बना सकता है।

उदाहरण के लिए वह बिना इस बात की परवाह है कि क्रिटिकल कम्युनिकेशंस को प्राप्त और मैनेज करने का चयन करता है कि वह कहां है अथवा उनके साथ किस प्रकार की डिवाइस है।

 

FAQ

 1. कौन सा पोर्टल मैसेजिंग के विभिन्न प्रकारों को एक ही स्थान पर संकलित करते हैं ?

कम्युनिकेशन पोर्टल मैसेजिंग के विभिन्न प्रकारों को एक ही स्थान पर संकलित करते हैं यह ईमेल, वॉइस, मोबाइल, वेब पेज इत्यादि को इस रूप में एक साथ लाते हैं।

2. सर्वाधिक जटिल पोर्टल कौन सा है ?

इंटरप्राइजेज इनफॉरमेशन पोर्टल विभिन्न प्रकार के सभी पोर्टल में से इंटरप्राइजेज इनफॉरमेशन पोर्टल सर्वाधिक जटिल होते हैं उनकी उद्देश्य अतिपरस्क होते हैं जो प्रतियोगी यूजर के लिए एक विशिष्ट अनुभव होता है।

3. सेल्फ सर्विस पोर्टल क्या करता है ?

सेल्फ सर्विस पोर्टल कर्मचारी ग्राहक सप्लायर को उनके अपने बारे में सूचना एक्सेस करने की अनुमति प्रदान करते हैं।

 

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों आपको पोर्टल (Portal) क्या है? और पोर्टल (Portal) के 8 प्रकार कौन-कौन से है। वाली पोस्ट केसी लगी है आशा है कि आपको मेरी ये पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी इसी तरह की पोस्ट के लिए आप मुझे comment करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!